कुंभ 2019: कांटों के बिस्तर पर सोते हैं ये बाबा, ऐसा कर अपने पापों का कर रहे हैं प्रायश्चित
प्रयागराज में कुंभ के अवसर पर साधु संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां देश विदेश से साधु संत आए हैं. प्रयागराज में नागा साधु और संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां मौजूद साधु अपनी अलग-अलग विशेषताओं के कारण प्रसिद्ध हैं...
प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ (Kumbh 2019) के अवसर पर साधु संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां देश विदेश से साधु संत आए हैं. प्रयागराज में नागा साधु संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां मौजूद साधु अपनी अलग-अलग विशेषताओं के कारण प्रसिद्ध हैं. यहां रबड़ी वाले बाबा भी बहुत मशहूर हैं, वो कुंभ में आनेवाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में रबड़ी बांटते है. आजकल कुंभ में कांटों के बिस्तर पर सोने वाले बाबा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ये हमेशा कांटों के बिस्तर पर लेटे रहते हैं. उन्हें देख कर हर कोई हैरान हो जा रहा है. कांटों के बिस्तर पर सोने वाले बाबा का नाम लक्ष्मण राम है. 18 साल पहले उनके हाथों हुए पाप के प्रायश्चित के लिए वो कांटों के बिस्तर पर सोते हैं. बाबा का कहना है कि 18 साल पहले गलती से उनसे गौ हत्या हो गई थी जिसके बाद से वो कांटों पर सोकर प्रायश्चित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुंभ 2019: चर्चा का विषय बने रबड़ी वाले बाबा, देखें इनका अनोखा अंदाज
बाबा का कहना है कि वो माघ मेले और कुंभ के दौरान प्रयाग जरुर आते हैं. मेले में उन्हें जो भी पैसे मिलते हैं उन पैसों से वो मथुरा में गायों की सेवा करते हैं. बाबा का कहना है कि कांटों के बिस्तर पर सोने से उन्हें बहुत तकलीफ होती है, लेकिन उसे वह सह लेते हैं.
आपको बता दें कुंभ में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए लोग सात समंदर पार कर जाने- अनजाने में हुए पापों से मुक्ति पाने आते हैं.