
जनवरी 2019 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है गुरूवार यानि आज का राशिफल-
मेष- आज आपको विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन काम पूरा करने में आलस करेंगे.
शुभ उपाय - गुड़ खाकर घर से निकलें.
शुभ दान - किसी असहाय की आर्थिक मदद करें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
वृषभ- आज आपको धन लाभ होगा लेकिन बीमारी पर खर्च बढ़ सकता है.कारोबारियों को उनका रुका पैसा मिलेगा.
शुभ उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें.
शुभ दान - सरसों के तेल का दान करें.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - केसरिया
मिथुन- आज आपके कोई नया काम शुरु ना करें, यात्रा टाल दें.वाद-विवाद स दूर रहें, मानहानि का योग है.पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है.
शुभ उपाय- किसी का जूठा ना खाएं.
शुभ दान - इत्र का दान करें.
शुभ अंक -4
शुभ रंग - पीला
कर्क- आज आपके सहकर्मियों के साथ तनाव दूर होगा और उनसे लाभ भी होगा. कार्य में सफलता मिलेगी लेकिन आज ज्यादा भावुक रहेंगे.
शुभ उपाय- आधा कप फीका दूध पिएं.
शुभ दान - जरूरतमंद को कंबल दान करें.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - गुलाबी
सिंह- आज आपके परिवार में कलह हो सकता है, तनाव बढ़ेगा. खर्च बढ़ेगा, सेहत बिगड़ सकती है.जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें.
शुभ उपाय- हरी सब्जियों का �p">