मनोजवं मारुततुल्यवेगम् | जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् | वातात्मजं वानरयूथमुख्यम् | श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये || वैदिक ग्रंथों में मंगल दिन को सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार का दिन हनुमान जी को बहुत प्रिय है. मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन आराधना करने से हनुमान जी अपने भक्तों को ग्रहों के प्रकोप से बचाते हैं. इसलिए कहा जाता है कि मंगलवार को हनुमत अराधना करना लाभकारी होता है. वैसे मंगलवार के दिन को भगवान गणेश जी के लिए भी शुभ माना गया है. कई राज्यों में मंगलवार के दिन भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है. लेकिन अधिकांश जगहों पर हनुमान जी पूजा होती है.
कहा जाता है कि सतयुग से लेकर कलयुग तक श्री हनुमान धरती पर ही हैं. बजरंगबली को उर्जा का कारक माना जाता है. कहतें है जीवन में आए हुए हर संकट और तकलीफों को पलभर में हर लेते हैं. यही कारण है आज करोड़ों की संख्या में देश-विदेश में हनुमान जी के भक्त हैं और बड़ी आस्था के साथ उनकी पूजा करते हैं. यदि आप भी मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करे तो कुछ ही समय में आपकी किस्मत बदल सकती है.
1- मंगलवार के दिन सुबह स्नान कर हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनका दर्शन करें. यदि घर में पूजा करते हैं तो तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना पूजा स्थान पर करें. इस तरह से पूजा का बड़ा महत्व है.
2- यदि आप राम मंदिर में जाते हैं तो वहां राम-हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर को भगवान राम और सीता के चरणों पर लगा दें. इससे भी लाभ की प्राप्ति होती है.
3- हनुमान जी कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे राई के तेल का दिया जलाएं. उसके बाद उसी स्थान पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
4- मंगलवार की शाम हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं. हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है.
5- जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.