Sex Tips: सेक्स लाइफ को मजेदार बना सकता है Anal Sex, ट्राई करने से पहले जानें इससे जुड़े ये Dos and Don’ts
एनल सेक्स का लुत्फ उठाने के लिए सही तरीके से शुरुआत करना, ठीक से पेनिट्रेशन करना और कुछ सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण है. एनल सेक्स को कैसे सही तरीके से किया जा सकता है, इसके बारे में जानने के लिए कई लोग उत्सुक रहते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एनल सेक्स करने की सोच रहे हैं तो आपको इस दौरान क्या करें और क्या नहीं, इसके बारे में पता होना चाहिए.
Anal Sex Dos and Don’ts: अधिकांश कपल्स वेजाइनल सेक्स (Vaginal Sex) को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एनल सेक्स (Anal Sex) भी मजेदार हो सकता है, बशर्ते इसे करने का तरीका सही होना चाहिए. एनल सेक्स का लुत्फ उठाने के लिए सही तरीके से शुरुआत करना, ठीक से पेनिट्रेशन (Penetration) करना और कुछ सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण है. एनल सेक्स को कैसे सही तरीके से किया जा सकता है, इसके बारे में जानने के लिए कई लोग उत्सुक रहते हैं. एनल यानी गुदा संभोग सेक्सुअल लाइफ (Sexual Life) को मजेदार और हॉट बनाने में मदद करता है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एनल सेक्स करने की सोच रहे हैं तो आपको इस दौरान क्या करें और क्या नहीं, इसके बारे में पता होना चाहिए. चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप अपने पार्टनर के साथ एनल सेक्स का लुत्फ सही तरीके से उठा सकें.
1- ल्यूब्रिकेशन
वेजाइना की तुलना में गुदा में ल्यूब्रिकेशन की कमी होती है, इसलिए इसे ट्राई करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि गुदा मैथुन के लिए ल्यूब्रिकेशन पर्याप्त है. पेनिट्रेशन को आसान बनाने के लिए आप ल्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि सेक्स के दौरान होने वाले दर्दनाक अनुभव से बचा जा सके. यह भी पढ़ें: Does Penis Size Matter: क्या सेक्स के लिए पेनिस साइज रखता है अत्यधिक महत्व? जानें इसके बारे में कैसी है महिलाओं की पसंद
2- कंडोम
जिस तरह से वेजाइनल सेक्स के दौरान कंडोंम पहनना अनिवार्य होता है, उसी तरह एनल सेक्स के दौरान भी कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए. अधिकांश लोग इस बात से अनजान हैं कि गुदा मैथुन यानी एनल सेक्स से भी गर्भधारण का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल, हमारे शरीर की संरचना के कारण स्पर्म मलाशय के जरिए वेजाइना में गर्भाशय ग्रीवा तक जा सकता है, इसलिए अनचाहे गर्भ के खतरे से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें.
3- ब्लीडिंग
अगर पार्टनर का पेनिस मोटा है तो मुमकिन है कि एनल सेक्स के दौरान महिला पार्टनर को दर्द और ब्लीडिंग की शिकायत हो सकती है. पहले दो-तीन बार के एनल सेक्स में रक्त आने की संभावना होती है. हालांकि सेक्स के बाद दर्द और ब्लीडिंग बंद हो जाती है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
4- एसटीआई
एनल सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल न करने से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल, वेजाइना की तरह एनस में भी बैक्टीरिया होते हैं. इससे एसटीआई या अन्य यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए सुरक्षा का खास ख्याल रखें. यह भी पढ़ें: Anal Sex for the First Time: पहली बार करने जा रहे हैं एनल सेक्स तो इन 5 बातों का रखें खास ख्याल
5- सेक्स फार्ट
इस बात को न भूलें कि एनल सेक्स करना आपको थोड़ी शर्मनाक स्थितियों में भी डाल सकता है. कई बार एनल सेक्स के दौरान सेक्स फार्ट निकल जाता है, जिससे कपल्स असहज महसूस कर सकते हैं. हालांकि ऐसा होना आम बात है, इसलिए असहज होने के बजाय इस पल का लुत्फ उठाएं.
बहरहाल, अगर सब कुछ सही है तो एनल सेक्स आपके लिए काफी आनंददायक अनुभव हो सकता है. ऐसा करते समय जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है ताकि आप भविष्य में भी अपने साथी के साथ एनल सेक्स के अनुभव को बेहतर बना सकें और इसका लुत्फ उठाकर अपनी सेक्स लाइफ को मजेदार बना सकें.