Twist In Airhostess Death: शादी का दबाव बनाने पर ब्वॉयफ्रेंड ने ली एयर होस्टेस की जान, दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे

पुलिस के मुताबिक दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले और प्यार हो गया. पुलिस ने बताया,'' तीन महीने से एयर होस्टेस अर्चना ब्वॉयफ्रेंड आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी. दुबई से बेंगलुरु आई एयर होस्टेस अर्चना से शादी को लेकर युवक की काफी बहस हुई

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

बेंगलुरू, 14 मार्च: शादी न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) ने एयरहोस्टेस (Air Hostes) की जान ले ली. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. घटना 11 मार्च को हुई थी. पुलिस के मुताबिक दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले और प्यार हो गया. पुलिस ने बताया,'' तीन महीने से एयर होस्टेस अर्चना ब्वॉयफ्रेंड आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी. दुबई से बेंगलुरु आई एयर होस्टेस अर्चना से शादी को लेकर युवक की काफी बहस हुई. शादी न करने पर अर्चना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. यह भी पढ़ें: Karnataka: PM Modi ने दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म का उद्घाटन किया

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी आदेश इससे नाराज हो गया और अपॉर्टमेंट से धक्का दे दिया. इससे अर्चना की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि अर्चना की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके के पिता को फोन किया और कहा था कि उनकी बेटी नशे की हालत में इमारत से गिर गई है. उसने पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मृतका के माता-पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने उसे इमारत से धक्का देकर मार डाला. यह घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में शुक्रवार आधी रात को हुई थी. 28 वर्षीय अर्चना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी और एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी. आरोपी आदेश केरल का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता है.

Share Now

\