Losing Your Virginity: खोने जा रही हैं अपनी वर्जिनिटी? पहली बार सेक्स करते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

Losing Your Virginity: हर कपल्स के जीवन में एक ऐसा लम्हा आता है, जब वो पहली बार शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाते हैं. हालांकि पहली बार सेक्स (Sex) का अनुभव सबसे खास और यादगार होता है. पहली बार सेक्स (First Time Sex) करने के बारे में सोचना फेंटसी और फिल्मों से अत्यधिक आकर्षित लगता है, जबकि हकीकत में लड़कियों के लिए अपनी वर्जिनिटी खोना (Losing Virginity) एक बिल्कुल अलग अनुभव है. खासकर लड़कियां पहली बार संबंध बनाते समय दर्द, ऑर्गेज्म और उसके रोमांच के बारे में ज्यादा सोचती हैं. बेशक इस दौरान का अनुभव बहुत अलग होता है, इसलिए इसकी खास तैयारी करनी चाहिए. अगर आप भी पहली बार अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने जा रही हैं तो आपको इन 5 बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

1- अधिक अपेक्षाएं न पालें

पहली बार सेक्स करने जा रही हैं तो इस तरह की अवास्तविक अपेक्षाएं न पालें कि आपको पहली बार में ही 100 फीसदी संतुष्टि मिल जाएगी. दरअसल, पहली बार सेक्स का अनुभव आपके लिए दर्दनाक और संक्षिप्त हो सकता है, इसलिए इस बात को अपने दिमाग में रखें. यह भी पढ़ें: हॉट शावर सेक्स के लिए तैयार हैं? क्वारेंटाइन के दौरान पार्टनर के साथ बाथरूम सेक्स को ऐसे बनाएं मजेदार

2- प्रोटेक्शन का इस्तेमाल

अगर आप वर्जिनिटी खोने जा रही हैं तो पहली बार संबंध बनाते समय सुरक्षा का खास तौर पर ख्याल रखें. सेफ सेक्स के लिए पार्टनर को कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए कहें. अगर आप एसटीडी और गर्भधारण जैसी समस्या से बचना चाहती हैं तो प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करें.

3- खुद से करें ये सवाल

पहली बार संबंध बनाने जा रही हैं, लेकिन इसको लेकर मन में किसी तरह की हिचकिचाहट है तो खुद से सवाल करें कि क्या आप सेक्स के लिए तैयार हैं? दरअसल, वर्जिनिटी खोने को लेकर मन में कुछ सवाल आने लाजमी हैं, इसलिए खुद से सवाल करें और अगर आप भीतर से इसके लिए तैयार हैं तो ही आगे बढ़ें.

4- आप पर पड़ सकता है प्रभाव

अपने दिमाग में इस बात को अच्छी तरह से बिठा लें कि किसी के साथ अंतरंग होने से आपके ऊपर शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रभाव पड़ने वाला है. हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि आप जिसके साथ पहली बार संबंध बना रही हैं, उसी से शादी करनी है, लेकिन आपको पहली बार संबंध बनाने के बाद कुछ जटिल भावनाओं से निपटना पड़ सकता है. यह भी पढें: Sex During Lockdown: लॉकडाउन के दौरान सेक्स को बनाएं मजेदार, आजमाएं ये 10 सुपह हॉट टिप्स

5- अनुभव का आनंद लें

आखिर में अनुभव का आंनद लेना न भूलें. पहली बार सेक्स करना किसी एडवेंचर से कम नहीं, क्योंकि आप अंतरंग होते हुए सेक्स से जुड़ी नई चीजों का पता लगाते हैं. पहली बार सेक्स करते समय अपने और पार्टनर के शरीर का पता लगाएं और यह जानने की कोशिश करें कि बिस्तर पर आपको क्या पसंद है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.