First Time Sex: पहली बार संभोग (Sex) करने के बाद पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा बदलाव देखा जाता है. पुरुष के संसर्ग में आकर कौमार्य (virginity) खोने के बाद महिलाओं के सेहत और सीरत जबरदस्त बदलाव आते हैं. उनकी जीवन शैली बदल जाती है. कुछ शोधों में आई रिपोर्ट के अनुसार महिला पार्टनर में जो बदलाव आते हैं, उनमें उन्हें कुछ समस्याओं से मुक्ति भी मिलती है. पुरुष के संसर्ग में आने के बाद महिला की पूरी लाइफ स्टाइल बदल जाती है. वह लड़की से औरत बन जाती है, उसकी शारीरिक एवं मानसिक भावनाएं निखर जाती है. यहां यह जानना रोचक हो जाता है कि पहली बार सेक्स संबंध बनाने के बाद महिला में क्या बदलाव आते हैं.. यह भी पढ़ें: Sex Guide For Beginners: पहली बार सेक्स करने वाले अपनाएं ये टिप्स
स्तन मजबूत और निप्पल संवेदनशील हो जाते हैं
एक शोध के अनुसार पहली बार पुरुष के साथ संसर्ग करने पर लड़की के फिजिकल तंत्रिका तंत्र तेजी से उत्तेजित होते हैं, जिसकी वजह से रक्त वाहिनियों की सक्रियता बढ़ जाती है. इसी कारण स्तन का आकार लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. आकार बढ़ने की यह प्रक्रिया सेक्स के दरम्यान ज्यादा होती है. इसके साथ ही निप्पल एवं एरोला सहित निप्पल के आसपास के हिस्से में अधिक रक्त प्रवाह और मांसपेशियों में तनाव पैदा होता है. यह सेक्स सुख भी देती है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि सेक्स के दौरान वे कितनी उत्तेजित थीं.
दुनिया बेहद खूबसूरत लगती है
सेक्स आपको आंतरिक खुशी देती है. रातों-रात आपको दुनिया हसीन लगने लगती है. आपके चेहरे पर एक ग्लो पैदा होती है. इसकी वजह है ऑक्सीटोसिन, जो हैप्पी हार्मोन के नाम से जाना जाता है. पुरुषों की तुलना में महिलाएं सेक्स के दौरान ज्यादा ऑक्सीटोसिन रिलीज करती हैं. इस बीच डोपामाइन उन्हें अधिक आत्मविश्वासी तथा टेस्टोस्टेरोन आपको अधिक खुशगवार बना सकता है.
योनि में संकुचन और फैलाव खुदबखुद होने लगता है
किसी भी लड़की को सेक्स से पूर्व उसे अपनी योनि निष्क्रिय लग सकती है. लेकिन एक बार सेक्स क्रिया में लिप्त होने के बाद उसकी योनि में संकुचन अथवा फैलाव की क्रिया अपने आप होने लगती है. सेक्स से पूर्व भगशेफ में स्वेलिंग आ जाती है, और गर्भाशय थोड़ा ऊपर उठ जाता है.
योनि में गीलापन आ जाता है
लड़की जब पहली बार सेक्स क्रिया में इन्वॉल्व होती है, तो उसी समय से उसकी योनि में गीलापन होना शुरु हो जाता है. शरीर में होनेवाला यह गीलापन लड़की भी महसूस करती है. कहा जाता है कि योनि का गीलापन ही उन्हें हस्तमैथुन के लिए उकसाता है, इसके साथ-साथ पार्टनर को भी सेक्स के लिए उत्तेजित करता है. यह भी पढ़ें: Ways To Reach Sexual Nirvana: यौन निर्वाण तक पहुंचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
योनि लचीली हो जाती है
सेक्स करने के बाद योनि पहले की तुलना में अधिक लचीली हो जाती है. इसके बाद जब आप सेक्स करते हैं, तो उत्तेजित होते ही योनि के होठ खुद-ब-खुद थोड़े से खुल जाते हैं, ताकि सेक्स प्रक्रिया आनंददायक हो सके. नियमित सेक्स करने से सेक्स करते रहने से योनि उसी के अनुरूप व्यवहार करती है.
योनि में दर्द और ब्लीडिंग होना
पहली बार सेक्स करते समय योनि में दर्द की संभवाना से इंकार नहीं किया जा सकता. हांलाकि यह चिंता की बात नहीं है. कुछ लोगों में ब्लीडिंग की समस्या भी आ सकती है. वस्तुतः पहली बार सेक्स करते समय हाइमन झिल्ली में खिंचाव आने से योनि में पीड़ा एवं रक्त स्त्राव स्वाभाविक है, लेकिन अगर किसी को ब्लीडिंग नहीं होती है तो इसका मतलब भी नहीं है कि लड़की पहले सेक्स कर चुकी है. अकसर खेल-कूद के दरम्यान हाइमन झिल्ली खिंचाव के कारण फट सकती है.
नोट- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.