First Date Tips: पहली डेट पर लड़कों से इन चीजों की सबसे ज्यादा उम्मीद करती हैं अधिकांश लड़कियां, आप भी जान लें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

First Date Tips: चाहे लड़का हो या फिर लड़की, अगर उन्हें किसी से प्यार हो जाता है तो वो अपनी पहली डेट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि डेटिंग (Dating) करना जितना रोमांचक होता है, उतना ही मुश्किल भी लगता है. अपनी पहली डेट (First Date) को लेकर लड़के और लड़कियां काफी तैयारी करते हैं. कई बार लोग अपनी पहली डेट के दौरान कुछ गलतियां कर देती हैं, जिससे बात बनने से पहले ही बिगड़ जाती है और एक खूबसूरत रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो जाता है. ऐसे में पहली डेट पर जाने से पहले लड़के और लड़कियों को कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है, ताकि आपकी पहली डेट जिंदगी भर के लिए यादगार लम्हों में तब्दील हो जाए. आखिर पहली डेट (First Date Tips) पर लड़कों से किन चीजों की सबसे ज्यादा उम्मीद लड़कियों को रहती है, चलिए जानते हैं.

फर्स्ट डेट टिप्स

1- अगर कोई लड़की किसी लड़के के साथ पहली डेट पर जा रही है तो वो उम्मीद करती है कि लड़का जब मिले तो उससे आंखों से आंखें मिलाकर बात करे. दरअसल, कई बार लड़के पहली मुलाकात के दौरान या तो अपने फोन में बिजी दिखाई देते हैं या फिर वो नजरे यहां वहां भटकाते हुए लड़कियों से बात करते हैं, जबकि लड़कियां चाहती हैं कि वो उनसे आंखों में आंखे डालकर पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करे.

2- पहली डेट के दौरान कई बार असहज महसूस होने की वजह से या फिर शर्माने की वजह से लड़के अपने फोन में बिजी हो जाते हैं. ऐसे में वो लड़की से ठीक से बात नहीं कर पाते हैं, जिससे दोनों के लिए एक-दूसरे को समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस स्थिति में कोशिश करें कि अगर आप किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं तो फोन में ज्यादा बिजी न रहें.

3- इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपनी पहली डेट को यादगार बनाने के लिए लड़कियां अच्छे ड्रेस पहनकर और सज-संवरकर लड़के से मिलने पहुंचती हैं, लेकिन उन्हें यह अच्छा नहीं लगता है अगर लड़का अंडर ड्रेस्ड या ओवर ड्रेस्ड होकर उनसे मिलने पहुंचे. लड़कियां चाहती हैं कि लड़के सिंपल तरीके से मिले और जैसे हैं वैसे ही खुद को पेश करें. यह भी पढ़ें: Girls On First Date: पहली डेट पर काफी कंफ्यूज होती है लड़कियां, जानें वो क्या सोचती हैं

4- लड़कियां यह सोचती हैं कि जब वो डेटिंग पर पहुंचे तो लड़का उन्हें यह महसूस कराए कि यह डेट दोनों के लिए कितना महत्वपूर्ण है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी पार्टनर के सामने किसी भी तरह से फेक न दिखें. आपको किसी भी तरह का ढोंग करने की जरूरत नहीं हैं, आप जो नहीं वैसा खुद को दिखाने की जरूरत नहीं है.

5- पहली डेट के दौरान लड़कियां उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर पहली ही मुलाकात में तेजी से आगे बढ़ने या फिर किसी चीज को लेकर दबाव बनाने की कोशिश न करे. ऐसे में अगर आप किसी लड़की के साथ पहली डेट पर जा रहे हैं तो इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि आपको किसी भी चीज को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.