Disadvantages Of Lip Kissing: चुंबन ‘आनंद’ के साथ-साथ ‘नुकसान’ भी पहुंचा सकता है! रखें इन 5 बातों का भी ध्यान!
प्रतीकात्मक (Photo Credit : Twitter)

अपने लाइफ पार्टनर के प्रति प्रेम प्रकट करने, सेक्सुअल इंटीमेसी को बढ़ाने के लिए चुंबन एक सशक्त माध्यम हो सकता है. इससे पार्टनर्स के बीच संबंध गहरे होते हैं, फिर वह चाहे लिप टू लिप किस हो अथवा जीभों को स्पर्श करने जैसे गहरे किस हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संबंधों को गहराईयाँ प्रदान करने वाले ये किस आपके लिए कष्टदायक भी साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Oral Sex Causing Throat Cancer: ओरल सेक्स गले के कैंसर की महामारी को दे सकता है बढ़ावा, डॉक्टर की चेतावनी

1- चुंबन आपको खराब बैक्टीरिया के संपर्क में ला सकता है!

चुंबन के दरम्यान मुंह के माध्यम से खराब बैक्टीरिया शरीर के भीतर प्रवेश करते हैं. चूंकि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और श्वसन तंत्र के साथ मुंह का प्रत्यक्ष संपर्क होता है, इसलिए यहां कीटाणु आसानी से प्रवेश कर सकते हैं. केली रेनॉल्ड्स, पीएचडी, एरिजोना विश्वविद्यालय के जुकरमैन कॉलेज ऑफ पब्लिक में कार्यरत माइक्रोबायोलॉजिस्ट के अनुसार चुंबन सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि चुंबन के दरम्यान लार के माध्यम से ये बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश करते हैं. लार के माध्यम से जितना ज्यादा बैक्टीरिया अंदर जाता हैं, आपकी सेहत उतना अधिक प्रभावित होती है.

2- इससे यौन संचारित संक्रमण हो सकता है.

जैसा कि अकसर सेक्स एड में बताया गया है कि गोनोरिया, सिफलिस, हर्पीस और एचआईवी पैदा करने वाले रोगाणु लार के माध्यम से शरीर के अंदरूनी भागों में संचरण करते हैं, और बड़ी आसानी से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित करते हैं. इसलिए चुंबन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका साथी पूरी तरह स्वस्थ है.

3- सेक्सुअल इन्फेक्शन

शोधों के अनुसार चुंबन ठंडे घावों को संक्रमित कर सकता है. दाद वायरस आदि के कारण होने वाला संक्रमण, जो मुंह के चारों ओर तरल पदार्थ से भरे फफोले के रूप में होता है. इससे वायरस संक्रामक हो सकता है, इस तरह के घाव भले ही स्पष्ट रूप से दिख नहीं रहे हों, लेकिन चुंबन के समय ये संक्रमण को पार्टनर के मुंह में प्रवेश करवाकर उसे संक्रमित कर सकते हैं.

4- यह एचआईवी जैसे रक्त-जनित वायरस के संपर्क में ला सकता है!

एचआईवी आम तौर पर वीर्य, योनि तरल पदार्थ और रक्त आदि के माध्यम से संचरित होता है. लिप टू लिप चुंबन करते समय तरल पदार्थ के रूप में संचरण होकर पार्टनर को अपनी चपेट में ले सकता है. अगर चुंबन करने वाले कपल में एक एचआईवी पॉजिटिव है और दूसरा निगेटिव तो खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि चुंबन करते समय अकसर आवेश में रहते हुए किसी एक या दोनों के होंठ कट सकते हैं, और रक्त के माध्यम से एचआईवी संक्रमित हो जाते हैं.

5- किस से कैविटी संक्रमित हो सकती है

सेक्स विशेषज्ञों के अनुसार, लिप टू लिप अथवा जीभों के स्पर्श के साथ चुंबन करने से आपकी पार्टनर की दांतों अथव गुहाओं (Cavities) का संक्रमण आपको मिल सकता है, और आप भी उन वायरस से ग्रस्त हो सकते हैं. यही स्थिति अगर पुरुष की कैविटी संक्रमित है तो महिला पार्टनर उसके संक्रमण का शिकार बन सकती है.

इस तरह आपने देखा कि किस तरह रिश्तों की प्रगाढ़ता के जोश में आप अपने पार्टनर को लिप टू लिप किस कर एक मुसीबत को आमंत्रित कर सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप दोनों स्वस्थ रहकर किस का आनंद लें.