रिश्तों को ज्यादा रोमांटिक बनाने में कडलिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कडलिंग केवल सेक्स लाइफ (Sex Life) को ही नहीं, वैवाहिक जीवन को भी मधुर बनाता है. कडलिंग की संक्षिप्त व्याख्या यही कि पुरुष का रुझान जहां इंटरकोर्स (Intercourse) में ज्यादा होता है, वहां स्त्री कडलिंग को ज्यादा पसंद करती है. अक्सर देखा जाता है कि सेक्स के बाद कपल्स एक दूसरे से मुंह फेरकर सो जाते हैं, जबकि कडलिंग के बाद कपल्स अलग-थलग होने के बजाय और करीब होकर सेक्स के बारे में प्रसन्नता पूर्वक बात करते हैं. यह भी पढ़ें: पहली बार किसी महिला को नग्न देखने के बाद क्या सोचते हैं पुरुष?
कहने का आशय कडलिंग कपल्स के बीच रिश्ते को ज्यादा करीब लाता है और ज्यादा रोमांटिक बनाता है. आमतौर पर कडलिंग हनीमून कपल्स के लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है. यहां हम कुछ कडलिंग पोजीशन एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बात करेंगे,
सीने पर सिर रखकर लेटना!
कडलिंग की यह चिरपरिचित मुद्रा होती है, जो अकसर फिल्मों में रोमांस करते कपल पर दिखाया जाता है. इस मुद्रा के लिए सोफे या फर्श पर आड़े-तिरछे बैठें. अपने साथी को लेटने दें और उसके सिर को अपनी गोद में रखें, उसके बालों को सहलाएं. इसमें आपको अपने साथी की दिल की धड़कन सुनाई देती है, जो दोनों को रिलीफ देती है, और एक दूसरे के प्रति सुरक्षित महसूस कराता है.
एक दूसरे के सामने इस मुद्रा में बैठना!
अगल-बगल बैठे. अपना हाथ उसकी जांघ पर और बांह उनके कंधों पर रखें, अथवा अपना सिर उनके कंधे पर टिकाकर उनके गालों को सहलाएं, या अपनी पार्टनर का एक पैर अपने पैरों पर लेकर एक दूसरे को रोमांटिक नजरों से देखें. इस मुद्रा में बैठने से कामुकता, स्थिरता एवं मधुर संबंधों की भावना पैदा करती है. यह मुद्रा अंतरंगता को बढ़ावा देती है. यह भी पढ़ें: How to Have a Kinky Sex Life: बच्चे के जन्म बाद ऐसे करें किंकी सेक्स
लाउंज चेयर पोजीशन!
पुरुष किसी स्टूल आदि पर दीवार से टेक लगाकर बैठें. अपनी पार्टनर को अपने पैरों को वी आकार (कुर्सी) में बनाकर उस पर बिठाएं. उन्हें ज्यादा से ज्यादा आलिंगनबद्ध कर उनके कान एवं गालों पर किस करें. इस मुद्रा से आप महिला पार्टनर को केयरिंग एवं समर्थित होने का अहसास कराते हैं, अपने लिये उनके मन में आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं
स्पून पोजीशन!
कडल का यह पोजीशन बहुत ज्यादा प्यारा और रोमांस पैदा करना वाला होता है. पुरुष पार्टनर लेट कर को अपनी महिला पार्टनर को अपने ज्यादा से ज्यादा करीब इस मुद्रा में लेता है, मानों बड़े चम्मच में छोटा चम्मच रखा हो. अकसर कपल्स इसी मुद्रा में सेक्स भी करते हैं. यह मुद्रा कपल्स के बीच सुरक्षा, संतुलन और प्यार का अहसास कराते हैं.
आर्म ड्रैपर कडलिंग पोजीशन!
इस पोजीशन के लिए पुरुष पार्टनर पीठ के बल लेटता है और महिला पार्टनर उसके बगल में उसके बांहों पर सर रखकर लेटकर अपना हाथ पुरुष के सीने पर रखती है, साथ ही पुरुष पार्टनर के एक पैर को अपने पैरों की कैंची सरीखा लपेट लेती है. पुरुष पार्टनर उसे अपनी बाहों के सहारे ज्यादा से ज्यादा करीब रखता है. इसे बहुत अंतरंग पोजीशन माना जाता है.
आलिंगनबद्ध होकर बैठें!
कपल्स अगल-बगल में ज्यादा से ज्यादा करीब होकर बैठें. महिला पार्टनर की जांघों को अपने पैरों पर लें और कूल्हों को एक हाथ से गर्मजोशी से आलिंगनबद्ध करें. दोनों गले से लगें. अकसर पार्कों में कपल्स इस मुद्रा में बैठते हैं. खड़े होकर हग करने की तुलना में यह अधिक आरामदेह और देर तक कर सकने वाली मुद्रा है. अगर कपल्स में एक छोटा एक लंबा है तो यह मुद्रा इस असमानता को आसानी से दूर करती है.
स्वीटहार्ट क्रैडल!
इस पोजीशन में कपल्स काफी क्लोज रहते हैं. इस पोजीशन में एक पार्टनर पीठ के बल लेटकर एक करवट होता है, महिला पार्टनर भी पुरुष की ओर चेहरा करके ज्यादा से ज्यादा करीब होकर लेटते हैं. कपल्स एक दूसरे के चेहरे को अपने हथेलियों में लेते हैं और रोमांटिक बातें करते हैं. यह पोजीशन आलिंगल का बेहद आरामदेह स्वरूप होता है, और आपसी प्यार को दर्शाता है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.