COVID-19 Sex Guide: देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) लोगों को तेजी से संक्रमण की चपेट में ले रही है. ऐसे में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सख्त दिशानिर्देशों को लागू किया जा रहा है. बार, रेस्तरां, फिटनेस स्टूडियो जैसे सार्वजनिक जगहों को बंद किया जा रहा है, जहां किसी नए व्यक्ति से मिलने या उसके क्लोज जाने की संभावना अधिक है. यहां तक कि डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) नए कोरोना वायरस के समय में डेटिंग और मेटिंग को लेकर सावधानी बरत रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान सेक्स (Sex) करना सुरक्षित है या नहीं? जानिए इसके बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
दरअसल, कोविड-19 (COVID-19) का कारण बनने वाले वायरस को नोवेल के रूप में जाना जाता है. नवंबर 2019 से पहले इसे कभी नहीं देखा गया था. NYC स्वास्थ्य + अस्पताल / लिंकन में प्रसवकालीन सेवाओं की निदेशक डॉ. Kecia Gaither की मानें तो कोरोना वायरस को लेकर लगातार शोध किए जा रहे हैं. यह वायरस अभी भी नया है और अभी तक पर्याप्त शोध नहीं हुआ है, इसलिए इस समय जानकारी की कमी है.
सीडीसी के अनुसार, कोरोना संकट की इस घड़ी में सार्वजनिक स्थलों पर कपड़े का मास्क पहनें और दूसरों से कम से कम 6 फुट की दूरी बनाकर रखें. यह बिना लक्षण वाले लोगों से या उन लोगों से वायरस के प्रसार को धीमा करने में मदद करेगा जो यह नहीं जानते हैं कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इसके अलावा घर के बाहर किसी के नजदीक आने या उन्हें किस करने से बचें.
विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस यौन संचारित संक्रमण नहीं है. हालांकि इस विषय पर शोध करना बाकी है कि सेक्सुअल एक्ट से कोरोना वायरस प्रसारित होता है या नहीं? लेकिन चीन में हुए एक अध्ययन में कोविड-19 संक्रमण से रिकवर हुए कुछ लोगों के वीर्य में वायरस के निशान पाए गए थे. इसका मतलब यह नहीं है कि वायरस सेक्सुअल एक्ट से संचारित होता है. इसे सुनिश्चित करने के लिए अधिक शोध की आवश्यकता है. यह भी पढ़ें: Sex & Coronavirus: मास्क पहनकर सेक्स कैसे करें? इन सुरक्षा उपायों का पालन करके कोविड-19 महामारी के दौरान पाएं इंटेंस ऑर्गेज्म
विशेषज्ञों की मानें तो नए कोरोना वायरस संकट के दौरान भी आप सेक्स कर सकते हैं, लेकिन सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करें. सेक्स करने से वायरस नहीं फैलता है, लेकिन संक्रमित पार्टनर से ज्यादा नजदीकी आपको संक्रमित कर सकती है. वैसे तो सेक्स हर किसी के लिए ऑफ लिमिट है. अगर आप अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रहते हैं तो उनके साथ सेक्स करना अलग बात है, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सेक्स करने से बचना चाहिए जिनके साथ आप सेल्फ क्वारंटाइन हैं या फिर आप उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानते हैं.
जो कपल पहले से ही अपना बेड शेयर करते हैं, उनमें से अगर एक व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है तो उससे दूसरे व्यक्ति को होने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में अगर एक भी पार्टनर कोरोना संक्रमित है तो ऐसे में संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सेक्स करने से बचना चाहिए. महामारी के इस काल में किसी नए व्यक्ति या अजनबी के साथ सेक्स करने से बचना चाहिए, वरना जाने-अनजाने में आप संक्रमण के शिकार हो सकते हैं.