Propose Day 2024: क्या है प्रपोज डे? कैसे करें अपने प्यार का इजहार और किन बातों का रखें ध्यान? देखें कुछ टिप्स!

वैलेंटाइन डे का मुख्य आशय ही है प्यार को पाना. रोज डे पर गुलाब देकर आप एक संकेत देते हैं, लेकिन शब्दों और भावनाओं में ऐसा क्या उकेरें, क्या दर्शाएं कि आप अपने लाइफ पार्टनर को जता सकें कि आप उससे विशेष प्यार करते हैं.

प्रपोज डे 2024 (Photo Credits: File Image)

वैलेंटाइन डे का मुख्य आशय ही है प्यार को पाना. रोज डे पर गुलाब देकर आप एक संकेत देते हैं, लेकिन शब्दों और भावनाओं में ऐसा क्या उकेरें, क्या दर्शाएं कि आप अपने लाइफ पार्टनर को जता सकें कि आप उससे विशेष प्यार करते हैं. प्रत्येक वर्ष वैलेंटाइन डे का दूसरा दिन यानी (8 फरवरी) यही अवसर देता है, जिसे प्रपोज डे के नाम से उल्लेख किया गया है. आइये जानते हैं प्रपोज डे के बारे में कुछ अनूठी जानकारियां और अपने पार्टनर के समक्ष प्यार का इजहार करने के कुछ अचूक उपाय...

रोमांटिक इतिहास प्रपोज डे

कालांतर में प्रपोज डे के कुछ रोचक किस्से इसके इतिहास को दर्शाते हैं. साल 1477 में ऑस्ट्रिया के निवासी आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने अपनी पार्टनर मैरी ऑफ बरगंडी को एक हीरे की अंगूठी भेंट कर अपने दिल की बात दर्शाई थी, जो मैरी को छू गई थी. ऐसा ही एक अन्य किस्सा साल 1816 में ब्रिटेन में घटी थी, जब प्रिंसेस चार्लोट ने अपने पसंदीदा पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए उसके हाथों को चूमा था. कहते हैं, तभी से वैलेंटाइन डे पर प्रपोज डे की परंपरा चली आ रही है. यह भी पढ़ें : Rose Day 2024 Messages: हैप्पी रोज डे! अपने प्रिय के साथ शेयर करें ये रोमांटिक WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings और Photo SMS

प्रपोज करने से पूर्व इन बातों का ध्यान रखें?

* अगर प्रपोज कुछ शब्दों से करना चाहते हैं, तो सही शब्दों को संवेदनशील तरीके से व्यक्त करें.

* प्रपोज दिखावे के लिए नहीं पार्टनर के दिल में स्थान पाने के इरादे से करें.

* प्यार का इजहार करते समय अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान अवश्य रखें.

* आपकी बातों में किसी तरह का दबाव नहीं बल्कि समर्पण का भाव होना चाहिए.

* पहली बार अपने पार्टनर से दिल की बात कहने जा रहे हैं तो उसकी पसंद के अनुरूप कोई उपहार अवश्य भेंट करे.

* प्रपोज करते समय झूठ अथवा दिखावा नहीं करें. वरना बनी हुई बात बिगड़ सकती है.

ऐसे करें प्रपोज!

घुटनों पर बैठकर करें प्रपोजः अपने पार्टनर से प्यार का इजहार घुटनों के बल बैठकर उसे रिंग, गिफ्ट अथवा उसके हाथों को चूमकर करें, सदियों पुरानी परंपरा होने के बावजूद आज भी यह सबसे प्रचलित तरीका है.

कैंडल लाइट डिनरः किसी स्थान विशेष पर कैंडल लाइट डिनर की व्यवस्था करें, और अपने पार्टनर को एक गिफ्ट भेंट कर अत्यंत रोमांटिक अंदाज में कहें कि वह आपके लिए कितनी खास हैं.

लंबी राइडिंगः अपने पार्टनर के साथ कहीं दूर पिकनिक या लंबी राइडिंग पर जाएं. शिकार का शौक है तो शिकार पर जाएं, किसी नदी तट के किनारे कैनोपी टेंट बनाकर वहां कुछ उचित अवसर पर प्रपोज करें.

एक प्रेम पत्रः अपने पार्टनर को एक पत्र पर कुछ रोमांटिक शेरो-शायरी अथवा प्यार की बातें लिखकर उसे भेंट करें, यह भी बहुत पुराना मगर इफेक्टिव तरीका है प्रपोज करने का, जो उसे अवश्य पसंद आयेगा.

वीडियो बनाएः इन दिनों वीडियो के जरिए भी प्रपोज करने के उपाय काफी प्रचलित हैं. अपनी पार्टनर के साथ के कुछ फोटो की वीडियो बनाएं और पृष्ठभूमि में एक खूबसूरत रोमांटिक गाना डालकर उसे करें.

Share Now

\