Promise Day 2019: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) युवाओं के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं होता है, लेकिन इससे एक हफ्ते पहले वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है. वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन अलग-अलग डे मनाए जाते हैं. टेडी डे (Teddy Day) मनाने के बाद वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से प्यार में साथ जीने मरने का वादा करते हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से प्यार भरा प्रॉमिस (Promise) तो करते ही हैं, इसके साथ ही उसे जीवन भर निभाने का वादा भी करते हैं.
वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी प्रॉमिस के मौके पर आप भी अपने पार्टनर से प्यार में जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर सकते हैं. अगर आप अपने रिश्ते में लंबे समय तक प्यार को बरकरार रखना चाहते हैं तो प्रॉमिस डे पर उनसे ये पांच वादे जरूर करें.
1- कभी न बदलने का प्रॉमिस
शादी से पहले हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि शादी के बाद उसका पति उसके लिए पहले से ज्यादा जिम्मेदार और केयरिंग बन जाए, लेकिन लड़के चाहते हैं कि उसकी प्रेमिका शादी के बाद कभी न बदले. वो उससे शादी के बाद भी वैसे ही प्यार करे जैसे शादी से पहले किया करती थी. ऐसे में लड़कियां प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से यह वादा कर सकती हैं कि वो शादी के बाद कभी नहीं बदलेंगी और बदले में लड़के यह वादा कर सकते हैं कि वो शादी के बाद उनसे और भी ज्यादा प्यार करेंगे. यह भी पढ़ें: Valentine's Week 2019: 7 फरवरी से शुरु हो रहा है वैलेंटाइन वीक, यहां देखें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे?
2- नहीं करुंगी तुम्हें बदलने की कोशिश
प्रॉमिस डे पर सिर्फ लड़के ही प्यार में वादा क्यों करें? लड़कियों को भी अपने प्यार से इस दिन कोई खूबसूरत सा वादा करना चाहिए. ज्यादातर लड़कियां रिलेशनशिप में आने के बाद अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करती हैं, लेकिन अगर आप अपने रिश्ते में लंबे समय तक प्यार बरकरार रखना चाहती हैं तो फिर इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से वादा करें कि वो जैसे हैं आप उन्हें वैसे ही प्यार करेंगी और उन्हें कभी बदलने की कोशिश नहीं करेंगी.
3- हमेशा साथ निभाने का वादा
प्रॉमिस डे पर लड़के और लड़कियां एक-दूसरे से प्यार में हमेशा साथ निभाने का वादा कर सकते हैं. इस दिन आप दोनों एक-दूजे से यह वादा कर सकते हैं कि अगर जिंदगी में कभी कोई गलती हो जाए या किसी काम में फेल हो जाएं तो एक-दूजे को ताना मारने की बजाय उन पर भरोसा करेंगे और हमेशा साथ निभाएंगे.
4- सुख-दुख में साथ निभाने का प्रॉमिस
सुख और दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और जिंदगी में हर व्यक्ति को सुख और दुख की घड़ी से गुजरना पड़ता है. सुख में हर कोई साथ निभाता है, इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इस प्रॉमिस डे पर आप उनसे सुख-दुख में साथ निभाने का खूबसूरत वादा कर सकते हैं. इससे आपके जीवन में लंबे समय तक प्यार बरकरार रहेगा. यह भी पढ़ें: Happy Teddy Day 2019 Shayari and Wishes: रोमांटिक शायरी और इन प्यारे मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपने प्यार को कहें 'हैप्पी टेडी डे'
5- नहीं देंगे छोड़कर जाने की धमकी
अक्सर जब प्रेमी-प्रेमिका में किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो लड़कियां लड़कों को छोड़कर जाने की धमकी देने लगती हैं या फिर ब्रेकअप करने की बात कहने लगती हैं. ऐसे में आप अपने पार्टनर से इस प्रॉमिस डे पर वादा कर सकती हैं कि आप उन्हें छोड़कर जाने या ब्रेकअप करने की धमकी कभी नहीं देंगी.