Happy Valmiki Jayanti Wishes 2019: महर्षि वाल्मीकि जयंती को परगट दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन को वाल्मीकि समाज और उनके अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है. ये दिन महर्षि वाल्मीकि की जयंती के रूप में आश्विन माह की पूर्णिमा को मनाय जाता है. वाल्मीकि जयंती आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर महीने में पड़ती है. इस बार ये 13 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वैदिक काल के प्रसिद्ध महर्षि वाल्मीकि रामायण महाकाव्य के रचयिता के रूप में विश्व में विख्यात हैं. महर्षि वाल्मीकि के जन्म के बारे में तो ज्यादा जानकारी नहीं है, हालांकि पौराणिक कथाओं के मुताबिक, महर्षि वाल्मीकि का जन्म महर्षि कश्यप और अदिति के नौवें पुत्र वरूण और उनकी पत्नी चर्षणी के घर हुआ था. पौराणिक कथा अनुसार वाल्मीकि एक डाकू थे और उनका पालन पोषण भील जाति में हुआ था, क्योंकि बचपन में उन्हें एक भीलनी महिला ने चुरा लिया था. जब उन्हें अपने पापों का एहसास हुआ तो नारद जी ने उन्हें पश्चाताप के लिए राम राम जपने को कहा. लेकिन वो राम राम नहीं जप पाते थे इसलिए उन्हें मरा मरा जपने के लिए कहा, जो राम हो गया.
काफी सालों तक राम राम जपने के कारण उनके शरीर को दीमकों ने घेर लिया, घोर तप टूटने के बाद जब वो दीमकों के घर से बाहर निकले तो उन्हें वाल्मीकि कहा जाने लगा. दीमकों के घर को वाल्मीकि कहा जाता है, इसलिए उनका नाम वाल्मीकि पड़ा. काफी सालों तक तपस्या करने के बाद उन्होंने ब्रम्हा जी को प्रसन्न कर लिया, जिसके बाद ब्रह्मदेव से उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और उन्होंने रामायण लिखी. वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर आप भी नीचे दिए गए मैसेजेस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp Stickers, SMS और Facebook के जरिए भेजकर कामनाएं दे सकते हैं.
महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा श्री राम जी की,
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामायण की.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं!
रामायण के हैं जो रचयिता
संस्कृत के हैं जो कवि महान
ऐसे महान पूज्य गुरुवर.
उनके चरणों में हमारा प्रणाम
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं!
इस पर्व पर हमारी दुआ है कि
आपका हर सपना हो जाए पूरा,
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं!
राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु
इनके चरणों में करुं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपूं मैं बार-बार.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं!
मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकी से,
विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से
मिले धन मां लक्ष्मी से,
सब सुख मिले श्रीराम से.
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं!
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरूर आए होंगे.