New Year's celebrations 2022: नये साल के स्वागत की अजीबोगरीब प्रथाएं! नववर्ष की पूर्व संध्या पर कहीं खाते हैं अंगूर तो कहीं तोड़े जाते हैं प्लेट! और कहीं मिलते हैं केक में सिक्के!
न्यू ईयर इन एडवांस 2022 (Photo Credits: File Image)

पुराने वर्ष को बाय-बाय कहते हुए नये साल का गीत-संगीत-नृत्य एवं आतिशबाजियों के साथ स्वागत करने की पुरानी परंपरा है. कमोबेस दुनिया भर में नया साल इसी तरह से मनाया जाता है. लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां का नववर्ष सेलीब्रेशन में अजीबोगरीब प्रथाएं देखने को मिलती हैं. कहीं लोग 12 अंगूर खाकर नववर्ष का जश्न मनाते हैं, तो कहीं पड़ोसियों के घर के सामने प्लेट गिलास तोड़े जाते हैं. मजे की बात यह है कि नववर्ष पर ये प्रथाएं विकसित देशों में देखी जाती हैं यहां कुछ ऐसी ही अजीबगरीब प्रथाओं के बारे में हम बात करेंगे.

एडिनबर्गः मसाल, वाइन और आतिशबाजियां

स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में नववर्ष तीन दिन तक चलता है. यह 30 दिसंबर से शुरु होता है, जब पाइपर और ड्रम की धुन पर 8000 युवक हाथों में मशाल लेकर पार्लियामेंट स्क्वायर से कैल्टन हिल्स पहुंचते हैं. 31 दिसंबर की रात जगह-जगह स्कॉटिश संगीत की धुन पर लोग थिरकते हैं. पूरे शहर में वाइन और नृत्य के साथ जश्न मनाते है. रात बारह बजते ही आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजियों से पट जाता है. अगले दिन लोग फोर्थ नदी में गोते लगाते हुए परिवार के साथ आनंद मनाते हैं. नववर्ष पर यहां डॉग स्लेजिंग प्रतियोगिता तथा लूनी डक परेड का भी बेहद खूबसूरत आयोजन होता है.

स्पेनः अंगूर खाने की प्रतियोगिता!

स्पेन में नये वर्ष का स्वागत 12 अंगूर खाकर करते हैं. रात को 12 बजे न्यू इयर बेल्स बजते ही, हर घंटी पर एक गिलास कावा के साथ 1 अंगूर खाते हैं. इसे नये साल का गुडलक मानते हैं. प्रत्येक अंगूर एक महीने का प्रतिनिधित्व करता है. मान्यतानुसार जो नियमानुसार बारह अंगूर खाते हैं, उनका नया साल सुख-समृद्धि वाला होता है, जो 12 अंगूर नहीं खा पाते, उनके लिए नया साल अनलकी होता है. यह पूरा आयोजन शानदार पार्टी के साथ होता है. यह काम आसान नहीं है. इसके लिए लोग हफ्तों प्रैक्टिस करते हैं. यह भी पढ़ें : Happy New Year 2022 Messages: नए साल के स्वागत के पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई दें इन खास मेसेज से

डेनमार्क में प्लेट तोड़ने की परंपरा!

डेनमार्क में भी नववर्ष के स्वागत की अजीबोगरीब प्रथा है. यहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात में लोग पड़ोसियों के घरों के सामने प्लेट, गिलास इत्यादि की तोड़-फोड़ करते हैं. प्रातःकाल जिसके घर के सामने जितने ज्यादा टुकड़े मिलते हैं, वे सर्वाधिक लोकप्रिय व्यक्ति माने जाते हैं, और उसके लिए नया साल उतना ही ज्यादा शुभ होता है, वहीं कुछ लोग ऊंची-ऊंची कुर्सियों पर खड़े हो जाते हैं, जैसे ही 12 बजे की घंटी बजती है, लोग कुर्सियों से कूदते हैं, वास्तव में नये साल के स्वागत का उनका यही तरीका होता है.

एस्टोनिया में 7, 9 या 12 बार खाने का टोटका!

उत्तरी युरोप स्थित एस्टोनिया में नववर्ष के स्वागत स्वरूप एस्टोनिया एवं इसकी राजधानी तेलिन में नववर्ष की रंगारंग पार्टी के दरम्यान एक शुभ संख्या में खाना खाने की परंपरा है. आपको यहां पर 7, 9 या 12 बार स्वादिष्ट खाना परोसा जायेगा. आपको इन खानों को खाना होगा. जिसने 12 बार भोजन कर लिया उसके लिए नया साल भाग्योदय वाला माना जाता है. भोजन के दरम्यान यह चिंता करने की जरूरत नहीं कि आपको पूरा खाना खाना है, क्योंकि मान्यतानुसार थाली में खाना छोड़ने से पुस्तैनी आत्माएं प्रसन्न होती हैं.

इक्वेडोर में पुतले जलाने की प्रथा!

दक्षिण अमेरिका स्थित इक्वेडोर में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर रात्रि में उन नेताओं के पुतले जलाये जाते हैं, जिसे साल भर लोगों ने पसंद नहीं किया. इसके पीछे यह तर्क दिया जाता है कि पुतलों को नकारात्मक शक्ति मानते हुए उनसे छुटकारा पाने के लिए उन्हें जलाया जाता है. ऐसी प्रथाएं इक्वेडोर के अलावा पनामा, कोलंबिया एवं पराग्वे में भी देखी जाती है. जो लोग पुतला जलाना उचित नहीं मानते, वे अपने घर के चारों दिशाओं में धन छिपा देते हैं, ताकि साल भर उनके घर में समृद्धि की कमी नहीं होने पाये.

6. फिलीपींस: गोल वस्तुओं का गुडलक!

नये साल की पूर्व संध्या पर लोग पार्टी मनाते हुए गोल बिंदियों वाले कपड़े पहनना पसंद करते हैं. इसके पीछे की मान्यता यह है कि यहां हर गोल चीजें धन एवं सम्पन्नता का प्रतीक होती हैं. इसके अलावा कुछ लोग खाने की गोल वस्तुओं को भी इस टोटके का हिस्सा मानते हुए संतरा, अन्नानास, अमरूद, सेब, अंगूर आदि भी नववर्ष की रात में खाते हैं. उनका विश्वास है कि इससे साल भर सम्पन्नता बनी रहती है.

7. ग्रीस: रोशनी के साथ नये साल का स्वागत!

दक्षिण युरोप स्थित ग्रीस में नये साल की पूर्व संध्या पर बच्चे कारोल्स (प्रशंसा गान) गाकर परिवार और पड़ोसियों से शगुन (धन) प्राप्त करते हैं. नये साल के आगमन की उल्टी गिनती शुरु होते ही सारे लाइट ऑफ कर दिये जाते हैं. जैसे ही नये साल का बेल बजता है लाइटें जल उठती हैं. इसका आशय उनका नया साल ऐसे ही रोशन रहे. कहीं-कहीं पर केक (इसमें कुछ सिक्के छिपे होते हैं) खाने की भी प्रथा है. जिसके केक के साथ सिक्के आते हैं, उसके लिए नया साल शुभ माना जाता है.