National Technology Day 2024: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय औद्योगिक दिवस? जानें इसका उद्देश्य एवं मनाने का तरीका!
National Technology Day 2024: भारत में 11 मई 1998 को पोखरण में हुए सफल परमाणु परीक्षण के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष इसी दिन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है.
National Technology Day 2024: हमारे देश में हर वर्ष 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है. यह दिन नवप्रवर्तकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के योगदान को समझने और वैज्ञानिक और तकनीकी नवीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. पहली बार इस दिवस की स्थापना 1998 में पोखरण (राजस्थान) में सफल परमाणु परीक्षण होने की स्मृति में की गई थी. यह परीक्षण भारत की तकनीकी विकास के मार्ग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था, इसके साथ ही देशहित में परमाणु हथियार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत ने कदम रखा था. 11 मई के दिन भारत सरकार, राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, कृषि विज्ञान केंद्र और विज्ञान केंद्रों सहित कई संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के समारोह आयोजित किये जाते हैं. आइये जानें इस दिवस विशेष का इतिहास, महत्व, एक्टिविटी इत्यादि के बारे में...
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का इतिहास
साल 1998 में भारतीय सेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दिशा निर्देशन में राजस्थान स्थित पोखरन में एक के बाद एक पांच परमाणु बम परीक्षण किए थे. इसका नेतृत्व भारत के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था. पोखरण परीक्षण की बड़ी सफलता के बाद भारत विश्व का छठा परमाणु सम्पन्न देश बन गया. इस बड़ी सफलता को जश्न के रूप में मनाने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. पहला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई 1999 को मनाया गया था. यह भी पढ़ें : Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर शुभवस्त्रम में दिखी रामलला सरकार की भव्य झलक, मंत्रमुग्ध हुए भक्त
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस?
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पहली बार 11 मई, 1999 को मनाया गया था, जिसका श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं एपीजे कलाम आजाद को श्रेय जाता है. यह दिन उन महान चीजों को प्रदर्शित करता है जो प्रौद्योगिकी हासिल कर सकती है, और अधिक नवाचार को प्रेरित करती है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भारतीय इतिहास में इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सफलता का जश्न मनाने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की ओर भी इशारा करता है. इस दिवस को सेलिब्रेट करने की घोषणा भारत की राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विकास परिषद द्वारा की गई थी. यह दिन भारतीय वैज्ञानिकों, इंजीनियरों की वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2024 समारोह
भारत के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर समाज के सभी वर्गों के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु तमाम तरह के आयोजन किये जाते हैं, जिसमें स्पीच, वर्कशॉप, सेमिनार, डिबेट, स्लाइड अथवा फिल्म शो, रेडियो एवं टीवी पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक एवं तकनीकी सोच के लिए प्रेरित करना है.यह दिन माता-पिता को भी प्रेरित करता है कि वह अपने बच्चों को विज्ञान और तकनीकी दुनिया से जोड़ें.