Mother's Day 2024 DIY Greeting Card Ideas: मातृ दिवस पर माँ के लिए एक विशेष उपहार बनाने के लिए 5 सुंदर हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन (वीडियो देखें)

इस मातृ दिवस (Mother's Day) को विशेष DIY ग्रीटिंग कार्ड के साथ मनाएं जो आपके और आपकी माँ दोनों के लिए खास होगा. प्यार और यादगार यादों का हार्दिक उपहार देकर अपनी माँ को बताएं कि आप उन्हें शिद्दत से प्यार और परवाह करते हैं.

मदर्स डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Matru Divas 2024: इस मातृ दिवस (Mother's Day)  को विशेष DIY ग्रीटिंग कार्ड के साथ मनाएं जो आपके और आपकी माँ दोनों के लिए खास होगा. प्यार और यादगार यादों का हार्दिक उपहार देकर अपनी माँ को बताएं कि आप उन्हें शिद्दत से प्यार और परवाह करते हैं.

मई माह के साथ ही ईश्वर का प्रतिरूप मानी जानेवाली माँ को सम्मानित करने और उनके प्रति प्यार भरा आभार व्यक्त करने का एक अद्भुत अवसर आता है. यद्यपि इस निर्विवाद सत्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि मां अथवा मां जैसी दूसरी शख्सियतें महज मातृत्व दिवस की मोहताज नहीं हो सकतीं. वह पूरे साल प्यार और सम्मान पाने की हकदार होती हैं. हालांकि हमें यह भी मानना चाहिए कि हमें एक ऐसा दिन भी सुलभ होता है, जब हमें पूरे दिन माँ को मान-सम्मान देने का एक खूबसूरत अवसर प्राप्त होता है. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष 12 मई को मातृत्व दिवस मनाया जाएगा. यह भी पढ़ें : Adi Shankaracharya Jayanti 2024: कब है शंकराचार्य जयंती? जानें कितनी कठिन शर्तें होती हैं शंकराचार्य के चुनाव में?

यह एक ऐसा अवसर होता है, जब आप माँ को विशेष महसूस कराने के लिए मजेदार एक्टिविटी का आयोजन कर सकते हैं, उन्हें फिल्म दिखाने ले जा सकते हैं, विशेष लंच या डिनर का आयोजन कर सकते हैं, कुछ सरप्राइज गिफ्ट देकर उनका दिल जीत सकते हैं..ऐसे तमाम विकल्प आपके पास होते हैं, माँ के साथ इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए.

अपनी प्यारी माँ के प्रति अपना परम स्नेह व्यक्त करने हेतु एक मधुर संकेत भावभीने शब्दों से युक्त एक हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड बनाएं.

ये ग्रीटिंग ने केवल खूबसूरत होते हैं, बल्कि दिल की भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं.

बहुत सारे स्कूल अथवा सामाजिक संगठन मातृत्व दिवस पर ग्रीटिंग कार्ड या इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए क्राफ्टिंग सत्र का भी आयोजन करते हैं. अगर आप फूलों या ब्रश लेखन कला के साथ ग्रीटिंग बनाने में रचनात्मकता चाहते हैं तो ऐसे पांच नमूने देखें, जिसे आप रंगों के खूबसूरत संयोजन के साथ इसे खास बना सकते हैं.

1. मातृ दिवस 2024 के लिए पुष्प ग्रीटिंग कार्ड

2. आसान मातृ दिवस 2024 ग्रीटिंग कार्ड आइडिया

3. मातृ दिवस ग्रीटिंग कार्ड के लिए ब्रश सुलेख..

4. मातृ दिवस ग्रीटिंग कार्ड

5. मातृ दिवस 2024 के लिए सुंदर हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड..

मदर्स डे का इतिहास 19वीं शताब्दी में संयुक्त राज्य अमेरिका से संबद्ध है. इस दिवस के बारे में सबसे पहले ऐन मैरी जार्विस की बेटी अन्ना जार्विस ने प्रस्तावित किया था. अन्ना ने इस दिन की कल्पना माताओं द्वारा अपने बच्चों के लिए किए गए तमाम त्याग और बलिदानों का सम्मान करने और उनकी सराहना करने के लिए किया था.

मातृत्व दिवस तमाम माताओं के अनमोल योगदान को श्रद्धांजलि देने, मातृत्व बंधन की ताकत को पहचानने और हमारे समाज में उनकी भूमिका का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. यद्यपि कुछ देशों में इस दिवस को विभिन्न तिथियों पर मनाते हैं. हालांकि माँ को एक विचारशील उपहार (Thoughtful gifts) देना हमेशा अच्छा होता है, क्योंकि आप जानते हैं कि आपकी दी हर चीज माँ के लिए विशेष होती है.

आइये माँ को परम स्नेह से परिपूर्ण उपहार देकर उनका प्यार और विश्वास जीतें, तथा बताएं कि आपके दिल में उनका विशेष स्थान है.

Share Now

\