सेक्स (Sex) वैवाहिक जीवन और पति-पत्नी (Husband And Wife) के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिस तरह से भौतिक सुख-सुविधाएं इंसान के जीवन के लिए अहम मानी जाती हैं, वैसे ही सेक्स को भी वैवाहिक जीवन के लिए अहम माना जाता है. हालांकि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी का असर अधिकांश लोगों की सेक्स लाइफ (Sex Life) पर भी पड़ रहा है. दिनभर की भागदौड़ और ऑफिस के तनाव के चलते घर आने के बाद ज्यादातर लोग सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा कई बार महिला पार्टनर की कुछ गलतियां भी सेक्स लाइफ (Sex Mistake) पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.
दरअसल, कई महिलाएं सेक्स के दौरान जाने-अंजाने में ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो पुरुषों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती हैं. इसका नतीजा यह होता है कि उनकी सेक्स लाइफ में परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती ही चली जाती हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 गलतियां जो महिलाएं सेक्स के दौरान अक्सर कर बैठती हैं, जिससे पुरुषों का मूड़ खराब हो जाता है. यह भी पढ़ें: सेक्स में पति नहीं लेता है इंटरेस्ट तो अपनाएं ये 5 टिप्स और बेड में बढ़ाएं प्यार!
1- मूड न होने का बहाना
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोगों के पास समय की कमी है, जिसका असर उनकी सेक्स लाइफ पर देखा जाता है. इसके बीच जब पति-पत्नी बेड पर अंतरंग पलों को एन्जॉय करने की सोचते हैं तो ऐसे में कई महिलाएं यह कह देती हैं कि आज उनका मूड नहीं है या फिर वो काफी थकी हुई है. मूड न होने का बहाना या फिर मुंह फेर कर सो जाने से पुरुष पार्टनर के अरमानों पर पानी फिर जाता है और उनका अच्छा खासा मूड पल भर में खराब हो जाता है.
2- सेक्स में पहल न करना
सेक्स के दौरान अक्सर देखा जाता है कि पति ही पहल करते हैं, जबकि पत्नी सेक्स में पहल करने से कतराती है. हालांकि कई पुरुष यह सोचते हैं कि कभी उनकी फीमेल पार्टनर भी सेक्स में पहल करे. महिलाओं का सेक्स के दौरान पहल न करना यह दर्शाता है कि सेक्स सिर्फ पति की ही चाहत है, महिला की नहीं. आपके अंतरंग रिश्ते में इसके कारण कड़वाहट न आए, इसलिए कभी-कभी आपको भी पहल करनी चाहिए.
3- उत्साह में कमी दिखाना
सेक्स को पति-पत्नी तभी अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकते हैं, जब दोनों शारीरिक और मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार हों. कई बार सेक्स के दौरान सिर्फ पुरुष ही उत्साह दिखाते हैं, जबकि महिलाएं अपने उत्साह को दबाए रखती हैं. दरअसल, कई महिलाओं को लगता है कि सेक्स के दौरान अगर वो उत्साह दिखाएंगी तो कहीं उनका पार्टनर गलत न समझ बैठे, लेकिन आपके इस व्यवहार को देख पति को यह लग सकता है कि आप महज औपचारिकता निभा रही हैं, जो ठीक नहीं है.
4- पति को नियमों में बांधना
सेक्स के दौरान कई महिलाएं अपने पति को कई तरह के नियमों में बांध देती हैं, जिससे न सिर्फ पति का मूड़ खराब हो सकता है, बल्कि सेक्स लाइफ पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. दरअसल, सेक्स के दौरान महिलाएं अपने पति को लाइट ऑफ करने, समय का ध्यान देने जैसे नियमों से बांध देती हैं. उनके इस तरह के बंधनों से पति का मूड खराब हो जाता है और वो इसका सारा गुस्सा पत्नी पर निकालने लगते हैं. यह भी पढ़ें: सेक्स के लिए पुरुष झट से हो जाएंगे तैयार, अगर उनकी महिला पार्टनर बेड पर करेंगी ये 5 काम
5- फोर प्ले का न होना
आनंददायक सेक्स का लुत्फ उठाने के लिए फोर प्ले का होना बेहद जरूरी है. हालांकि कई पुरुष सेक्स से पहले फोर प्ले को एन्जॉय करते हैं, लेकिन कई महिलाएं इसे एक झंझट और काम के तौर पर लेने लगती हैं. उन्हें लगता है कि उनके पार्टनर फोर प्ले में समय बर्बाद कर रहे हैं. कई महिलाएं ये सोचती हैं कि पति जल्दी से जल्दी सेक्स का काम पूरा करे. उनके इस तरह के व्यवहार से पति दुखी हो जाते हैं और वो फोर प्ले का आनंद नहीं उठा पाते हैं, जिसका दुष्प्रभाव उनकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है.
बहरहाल, सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए महिलाओं को सेक्स के दौरान इस तरह की गलतियों से बचना चाहिए और पति की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए. इसके साथ ही अपनी इच्छाओं के बारे में खुलकर अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर से होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.