बाथरूम में इन 5 हरकतों को करने से बाज नहीं आते हैं अधिकांश लोग, कहीं आप भी उनमें से एक तो नहीं
भले ही लोग जब काम में व्यस्त होते हैं तो इधर-उधर की बातें उनके दिमाग में नहीं आती हैं, लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां ज्यादातर लोग न सिर्फ कई तरह की बातें सोचते हैं, बल्कि उट-पटांग हरकते भी करने से बाज नहीं आते हैं.
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी (Busy Life) में हर कोई अपने चैन और सुकून को दांव पर लगाकर करियर और पैसे (Career And Money) के पीछे भाग रहा है. ऐसे में न तो लोगों के पास आराम करने की फुर्सत है और न ही कुछ सोचने की, लेकिन ख्याल तो ख्याल ही होते हैं उन पर किसी का जोर नहीं चलता. यही वजह है कि किसी भी व्यक्ति के मन में कोई भी ख्याल किसी भी वक्त आ सकता है. भले ही लोग जब काम में व्यस्त होते हैं तो इधर-उधर की बातें उनके दिमाग में नहीं आती, लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां ज्यादातर लोग न सिर्फ कई तरह की बातें सोचते हैं, बल्कि उट-पटांग हरकतें करने से भी बाज नहीं आते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि भला ऐसी कौन सी जगह हो सकती है, तो हम आपको बता दें कि वह जगह बाथरूम (Bathroom) है, जहां व्यक्ति अकेला होता है और कुछ ही देर में न सिर्फ कई तरह की बातें सोच लेता है, बल्कि कई तरह की हरकतें भी वहीं पर करता है. खास बात तो यह है कि ऐसा करते हुए न तो उन्हें कोई देख पाता है और न ही वो इसका जिक्र किसी से करते हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 हरकतें जो ज्यादातर लोग बाथरूम में करते हैं.
1- आइने से बात
कई लोग जब दूसरों के सामने अपने विचारों और दिल की बात को बयां नहीं कर पाते हैं, वो अक्सर बाथरूम में आइने के सामने अपने दिल का सारा हाल बयां करते हैं. कई लोग बाथरूम में जब अकेले होते हैं तो आइने में खुद को निहारते हैं और खुद ही से बात भी करते हैं. ऐसे वक्त में कुछ देर के लिए आइना उनका सबसे बेस्ट फ्रेंड बन जाता है. यह भी पढ़ें: शराब के नशे में टल्ली होकर अक्सर लोग करते हैं ये 5 हरकतें, कहीं आप भी इनमें शामिल तो नहीं
2- सिंगिंग प्रैक्टिस
कई लोग खराब आवाज के चलते किसी के सामने गाने से बचते हैं. उन्हें इस बात का डर होता है कि कहीं कोई उनका मजाक न उड़ा दे, लेकिन जब वो बाथरूम में जाते हैं तो उनके भीतर का सिंगर जाग जाता है. जी हां, कई लोग बाथरूम में गाना गाते हैं. उनके लिए यह वो खास जगह होती है जहां न तो उन्हें किसी का डर होता है और न ही अपनी खराब आवाज को लेकर किसी बात की शर्म होती है.
3- सेल्फी लेना
आज के इस दौर में कई ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी सेल्फी के बिना अधूरी है. सेल्फी के दीवाने कहीं भी किसी भी वक्त सेल्फी लेने लगते हैं. ऐसे लोग बाथरूम में भी सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाते हैं, कई लोग नहाते वक्त या खुद को आइने में निहारते समय सेल्फी खींच ही लेते हैं.
4- पेपर पढ़ना
हमारे आसपास कई ऐसे लोग भी हैं जो इतने ज्यादा व्यस्त होते हैं कि उन्हें देश और दुनिया का हाल जानने के लिए न्यूज पेपर पढ़ने तक का समय नहीं मिलता है. ऐसे में अपने समय का सदुपयोग करने के लिए कुछ लोग एक साथ कई काम करने में जुट जाते हैं. जी हां, कई लोग बाथरूम में अपने जरूरी कामों को निपटाने के साथ-साथ न्यूज पेपर या किताबें पढ़ने लगते हैं.
5- चैटिंग करना
स्मार्टफोन आज हर किसी की सबसे अहम जरूरत बन चुका है. आलम तो यह है कि सोते-जागते हर व्यक्ति अपने मोबाइल फोन को सीने से लगाकर रखता है. इतना ही नहीं बाथरूम या टॉयलेट जाते समय भी वो अपने फोन को साथ ले जाते हैं. बाथरूम के भीतर भी वो फोन पर चैटिंग, सर्फिंग करते दिखाई देते हैं. यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए लड़कियां अपनाती है कई हथकंडे, ऐसी हरकतें करने पर हो जाती हैं मजबूर
इसके अलावा कई लोग बाथरूम में कसरत करने में जुट जाते हैं, तो कुछ को अपने प्राइवेट पार्ट को निहारना अच्छा लगता है, जबकि कई लोगों को दिनभर की भागदौड़ के बाद जब आराम नहीं मिलता तो बाथरूम में जाकर वो कुछ देर तक यूं ही कमोड पर बैठकर रिलैक्स करते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.