Monsoon Tips: बारिश के चलते घर में बढ़ गया है मक्खियों का आतंक, निजात पाने के लिए आजमाएं ये दमदार घरेलू नुस्खे

बारिश के मौसम में अक्सर घर में मक्खियां डेरा जमाने लगती हैं और मानसून का लुत्फ उठाने नहीं देती हैं. अगर आपके घर में भी मक्खियों ने आतंक मचा रखा है तो उनसे निजात पाने के लिए इन दमदार घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल जरूर करें.

मक्खी/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बारिश के मौसम (Rainy Season) में आस-पास के वातावरण में काफी बदलाव आ जाता है. खासकर घर के भीतर नमी होने की वजह से मक्खियां (Flies) अपना डेरा जमाने लगती हैं. अधिकांश लोगों के साथ ऐसा होता है कि वो जब बारिश (Rain) का आनंद लेने के लिए घर में बैठे होते हैं तो उनके चेहरे या नाक पर मक्खियां भिनभिनाने लग जाती हैं, जिन्हें बार-बार हाथों से दूर भगाना पड़ता है. बरसात में मक्खियों की तादात में अचानक से इजाफा देखने को मिलता है. ये लोगों के मूड को खराब तो करती ही हैं, साथ ही खाने की चीजों पर बैठकर उसे दूषित भी कर देती हैं, जिससे बीमारियों (Diseases) का खतरा बढ़ सकता है.

अगर आप भी घर में भिनभिनाती मक्खियों की वजह से इस मौसम का और खाने का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका प्राकृतिक समाधान आपके घर में ही मौजूद है. इन उपायों को आजमाकर आप अपने घर को मक्खी फ्री बना सकते हैं.

1- तुलसी

हिंदू धर्म में पूजनीय तुलसी एक गुणकारी औषधि भी है, जिसका इस्तेमाल कई रोगों में किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि तुलसी मक्खियों को भगाने का भी कारगर समाधान है. जी हां, घर में तुलसी का पौधा लगाने से बारिश के मौसम में मक्खियां घर में नहीं आती हैं. यह भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: बारिश के मौसम में न खाएं ये चीजें, वरना लगाने पड़ जाएंगे डॉक्टरों के चक्कर

2- कपूर

मक्खियों से निजात पाने के लिए आप देसी नुस्खे के तौर पर कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए थोड़ा सा कपूर जलाएं और उसे पूरे घर में घुमाएं. इसके धुएं और खूशबू से मक्खियां दूर भागने लगेंगी.

3- तेल

मक्खियों को भगाने के लिए आप तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेवेंडर, नीलगिरी, पुदीना और लेमन ग्रास जैसे तेल का इस्तेमाल मक्खियों को भगाने के लिए किया जाता है. इसका छिड़काव बेडरूम, रसोई घर में करने से मक्खियां नहीं आती हैं.

4- लाल मिर्च

बारिश के मौसम का आप लुत्फ उठा सकें और मक्खियों के आतंक से निजात पा सकें, इसके लिए लाल मिर्च आपके बेहद काम आ सकती है. थोड़ी सी साल मिर्च पावडर लेकर उसे स्प्रे बॉटल में भर लें और थोड़ा पानी मिलकार इस घोल को घर में स्प्रे कर दें.

5- सेब और लौंग

मक्खियों से छुटकारा पाने के लिए एक सेब में कुछ लौंग दबा दें और उसे ऐसी जगह पर रखें जहां मक्खियां भिनभिना रही हों. इस उपाय को करने के बाद आप देखेंगे कि मक्खियां भाग रही हैं. दरअसल, मक्खियां लौंग की महक को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. यह भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: बारिश के मौसम में रोजाना करें इन फलों का सेवन, नहीं पड़ेंगे बीमार

गौरतलब है कि इन घरेलू नुस्खों के अलावा खीरे और दालचीनी का इस्तेमाल करके भी आप मक्खियों के आतंक से निजात पा सकते हैं, लेकिन मक्खियों को अपने हाथ से मारने से बचें, नहीं तो ज्यादा मक्खियां घर में आने लगेंगी.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Share Now

\