Miss World Competition 2019: आज लंदन में होगा मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन, जानें डेट, टाइम, वेन्यू और भारत सहित सभी देशों के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट
आज शाम लंदन में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन होनेवाला है, इसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है कि आखिर मिस वर्ल्ड का ताज किसे पहनाया जाएगा? ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट आज 14 दिसंबर को लंदन एक्ससेल में हो रहा है. इस कांटेस्ट में कुल 120 देशों से कंटेस्टेंट मिस वर्ल्ड के ताज के लिए भाग ले रही हैं.
Miss World Competition 2019: आज शाम लंदन में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन होनेवाला है, इसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है कि आखिर मिस वर्ल्ड का ताज किसे पहनाया जाएगा? ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट आज 14 दिसंबर को लंदन (London) एक्ससेल (ExCel) में हो रहा है. इस कांटेस्ट में कुल 100 देश प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लंदन में मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ये 69 वां संस्करण है. इस कॉम्पिटिशन में मिस इंडिया 2019 सुमन राव (Suman Rao) भारत को रिप्रेसेन्ट कर रही हैं. 21 वर्षीय सुमन एक मॉडल हैं, जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब जीता है. इस कॉन्टेस्ट की ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को आयोजित हुई थी, जिसमें टॉप 40 में से 10 कंटेस्टेंट को फाइनल राउंड के लिए चुना गया, कॉन्टेस्ट के हेड जज इंग्लिश ब्रॉडकास्टर (English Broadcaster) और लोकप्रिय टीवी शो होस्ट पीयर्स मॉर्गन (Piers Morgan) हैं.
मिस वर्ल्ड पहली बार 1951 में फेस्टिवल ऑफ ब्रिटेन में स्थापित किया गया था, जिसे सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रमों में से एक माना जाता है. मिस वर्ल्ड 2018 वैनेसा पोंस (Vanessa Ponce) जो एक मैक्सिकन नागरिक हैं वो ग्रैंड फिनाले में जितने वाले कंटेस्टेंट को मिस वर्ल्ड 2019 का ताज पहनाएंगी.
मिस वर्ल्ड 2019 का ग्रैंड फिनाले वेन्यू:
मिस वर्ल्ड 2019 के ग्रैंड फिनाले का वेन्यू एक्ससेल लंदन है. मिस वर्ल्ड प्रेसिडेंट जूलिया मॉर्ले (Miss World President Julia Morley) ने इस साल फरवरी में बैंकॉक (Bangkok) में ग्रैंड फिनाले के आयोजन की घोषणा की थी. एक्ससेल लंदन एक एक्जीबिशन सेंटर है, जो कैनिंग टाउन (Canning Town), पूर्वी लंदन (East London) के कस्टम हाउस (Custom House) एरिया में स्थित है.
टॉप टेन ब्यूटी कंटेस्टेंट के नाम:
मिस इंडिया सुमन राव (Miss India Suman Rao)
मिस नेपाल अनुष्का श्रेष्ठ (Miss Nepal Anushka Shrestha)
मिस गुयाना जॉयलिन कॉनवे (Miss Guyana Joylyn Conway)
मिस मेक्सिको एशले अलविद्रेज़ (Miss Mexico Ashley Alvidrez)
मिस मोल्दोवा एलिसावेटा कुज़नीटोवा (Miss Moldova Elizaveta Kuznitova)
मिस नाइजीरिया Nyekachi डगलस (Miss Nigeria Nyekachi Douglas)
मिस पैराग्वे अरकेली बोबाडिला (Miss Paraguay Araceli Bobadilla)
मिस फिलीपींस मिशेल डी (Miss Philippines Michelle Dee)
मिस ट्रिनिडाड और टोबैगो ताया जेन रमी (Miss Trinidad & Tobago Tya Jane Ramey)
मिस वेनेजुएला इसाबेला रोड्रिग्स (Miss Venezuela Isabella Rodriguez)
यहां देखें मिस वर्ल्ड 2019 का ग्रैंड फिनाले:
वैसे तो मिस वर्ल्ड का लाइव प्रसारण बंद हो गया है, इस साल टेलीविजन चैनल लंदन लाइव (London Live) शो का प्रसारण करेगा.
कौन कर रहा है भारत का प्रतिनिधित्व?
सुमन रतन राव भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह एक मॉडल हैं, जो फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब जीत चुकी हैं. उन्होंने एस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए काम किया है और लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक भी किया है. सुमन राव ने मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में टॉप टेन में अपनी जगह बना ली है.
सुमन रतन राव:
यह भी पढ़ें: Miss India World 2019 सुमन राव अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को दे रही हैं मात, देखें Latest Photos
प्रतियोगिता में सेमी फ़ाइनलिस्ट स्विमसूट और एथलेटिक वियर में भाग लेंगे. बाद में शो में अपने पर्सनल स्टाइल को फ्लॉन्ट करने के लिए इवनिंग गाउन पहनेंगे. टॉप 6 में आए प्रतियोगियों को सोशल और कल्चरल मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब देने होंगे. कंटेस्टेंट स्मार्टनेस और ज्ञान को देखते हुए इस राउंड के बाद विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.