Miss India World 2019 सुमन राव अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को दे रही हैं मात, देखें Latest Photos 
सुमन राव (Photo Credits: Instagram)

Miss India World 2019: सुमन राव (Suman Rao) आनेवाले 14 दिसंबर, 2019 को लंदन में होने जा रहे मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी. सुमन का पूरा नाम सुमन रतन सिंह राव हैं और उन्होंने बतौर भारतीय मॉडल काफी सफलता हासिल की है. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 (Femina Miss India 2019) का ताज अपने नाम किया है. सुमन ने अपनी खूबसूरती और समझदारी से सभी का दिल जीता और इस टाइटल पर जीत हासिल की.

सुमन राव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसुरती से अपने फैंस और वेल विशर्स का दिल जीत लेती हैं. सुमन ट्रेडिशनल कपड़ों में भी काफी सुंदर लगती हैं. इंटरनेट पर अनारकली ड्रेस, लहंगा समेत अन्य पारंपरिक वेशभूषा में सुमन की कई फोटोज देखने को मिलती हैं जिसके कारण वो अक्सर फैंस के बीच छाई रहती हैं.

ये भी पढ़ें: सुमन राव बनी फेमिना मिस इंडिया 2019 की विनर, ये रही इस सुंदरी की हाइट, शिक्षा और फोटोज समेत पूरी प्रोफाइल

इंडियन वियर में सुमन राव की इन खूबसूरत फोटोज पर डाले एक नजर: 

सुमन अपने इस अंदाज में वाकई किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. यकीनन अपनी सुंदरता से वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती नजर आ रही हैं.

सुमन राव बनी फेमिना मिस इंडिया 2019 की विजेता, भारत की ओर से मिस वर्ल्ड 2019 में लेंगी हिस्सा

अब सभी को बेसब्री से उस पल का इंतजार है जब सुमन मिस वर्ल्ड 2019 का ताज अपने नाम करके भारत आएंगी. लेटेस्टली हिंदी की तरह से उन्हें उनकी इस प्रतियोगिता के लिए ढेर साड़ी शुभकामनाएं.