Miss Universe 2022 Live Streaming: अमेरिका के लुइसियाना में स्तिथ न्यू ऑरलियन्स में शनिवार रात 71वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. आज के फाइनल प्रतियोगिता में विजेता को वर्तमान मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, जो भारत से हैं वो 2023 की मिस यूनिवर्स है. वह अपना ताज पहनाएंगी. हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के देशों की 86 सुंदरियां भाग ले रही हैं. बताना चाहेंगे कि इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व 'मिस यूनिवर्स इंडिया' दिविता राय कर रही है जो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज पाने वाले कन्टेस्टेंट में मजबूत दावेदार है.
71वां वार्षिक मिस यूनिवर्स शनिवार, 14 जनवरी, 2023 को आयोजित हो रहा है. भारत के समय के अनुसार मिस यूनिवर्स 2023 रविवार सुबह यानी 15 जनवरी को सुबह 6:30 बजे होगा. ईस्टर्न टाइम के मुताबिक, ब्यूटी पेजेंट शनिवार शाम यानी 14 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित किया जाएगा. मिस यूनिवर्स प्रतियोगित 2023 के ताज की लड़ाई में 86 से अधिक आमने-सामने होंगी. जानते हैं कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कब और कहां लाइव घर बैठे हम देख सकते हैं? यह भी पढ़े: Miss Universe 2019 Date, Live Streaming Online & Time in IST: कौन हैं वर्तिका सिंह? भारत में कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट, अटलांटा जॉर्जिया में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में जानिए सबकुछ
यहां देखें Live:
Video:
LIVA Miss Diva Universe 2022, @divitarai2 in her National Costume ‘Sone Ki Chidiya’ for @MissUniverse National Costume Competition 💛✨ https://t.co/6KGlMgDyQp
— Miss Diva (@MissDivaOrg) January 12, 2023
भारत की दिविता राय समेत 86 महिलाएं प्रतियोगित में हैं शामिल:
इस साल, मिस यूनिवर्स इंडिया की दिविता राय भी उन 86 महिलाओं में शामिल हैं, जो ताज के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि मिस यूएसए आर'बोनी गेब्रियल अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी. पिछले पांच वर्षों के विपरीत, 2015 में गलत विजेता की घोषणा करने और 2021 में हरनाज़ संधू के मंच पर आने के लिए प्रसिद्ध स्टीव हार्वे, मिस यूनिवर्स 2022 की मेजबानी नहीं करेंगी
बताना चाहेंगे कि मेजबान स्थल, लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर, शो को प्रसारित करेगा.
मिस यूनिवर्स 2022 लाइव टेलीकास्ट और भारतीय टीवी चैनल:
भारतीय दर्शक यदि मिस यूनिवर्स प्रतियोगित लाइव देखना चाहते हैं तो वे वायाकॉम 18 के स्वामित्व वाले वूट पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं या इसे जेकेएन18 चैनल के आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब चैनलों पर भी इसका सीधा लाइव प्रसारण देख सकते हैं. वहीं भारत से बाहर के दर्शक रोकू चैनल की वेबसाइट पर शाम 7 बजे ईटी या उसी समय टेलीमुंडो पर स्पैनिश में लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.