वैवाहिक जीवन से हटाएं खटास! लायें प्यार भरा मिठास! अपनाएं वास्तु के ये अनमोल 11 टिप्स!

एक सफल दाम्पत्य जीवन उनके आपसी प्यार, समर्पण और सम्मान भरे रिश्तों पर टिका होता है, जो अन्य कपल्स के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनते हैं. हांलाकि वर्तमान में तमाम वजहों से दाम्पत्य जीवन में कुछ ना कुछ वाद-विवाद, झगड़े, अलगाव आदि होते रहते

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

एक सफल दाम्पत्य जीवन उनके आपसी प्यार, समर्पण और सम्मान भरे रिश्तों पर टिका होता है, जो अन्य कपल्स के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनते हैं. हांलाकि वर्तमान में तमाम वजहों से दाम्पत्य जीवन में कुछ ना कुछ वाद-विवाद, झगड़े, अलगाव आदि होते रहते हैं. ऐसे में वास्तु के कुछ टिप्स महत्वपूर्ण टिप्स दाम्पत्य जीवन में पुनः खुशियों एवं प्यार के बहार ला सकते हैं. तो आइये जानें 11 आसान मगर अनमोल टिप्स यह भी पढ़े: वैवाहिक जीवन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है सहजन, जानें इसके 10 कमाल के फायदे

के तमाम विवादों को विराम दे सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही टिप्स की चर्चा किया जा रहा है.

* बेडरूम में पति-पत्नी के बेड की सही स्थिति दक्षिण अथवा दक्षिण-पश्चिम होनी चाहिए, लेकिन दोनों के बीच नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने से रिश्तों में खटास अथवा जीवन में नकारात्मक ला सकता है.

* अगर दाम्पत्य जीवन में किसी तरह का मतभेद है चल रहा है तो अपने बेड रूम में पूर्व अथवा उत्तर दिशा में भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा की पूरी तस्वीर वाली तस्वीर लगायें. आपके जीवन में प्रेम परवान चढ़ने लगेगा.

* बेड के ठीक सामने पहाड़ियों के पीछे उगते सूर्य की बड़ी सी पेंटिंग लगायें. प्रकृति में सूर्य को सर्वशक्तिमान एवं सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए यह तस्वीर पति-पत्नी के बीच के रिश्तों में सकारात्मकता लायेगा, जिससे उनके बीच प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.

* बेडरूम किसी भी दिशा में हो, मगर उसकी बनावट आयताकार हो, फिर वह चाहे लम्बत हो अथवा चौकोर, लेकिन किसी कोने से कटा, अथवा कर्व लिये नहीं होना चाहिए.

* पति-पत्नी के बेडरूम में लोहे, स्टील अथवा किसी भी धातु का बेड नहीं होना चाहिए. क्योंकि यह नींद में तो खलल डालता ही है साथ ही कपल के बीच तनाव एवं विरोध पैदा करता है. इसके साथ ही दो अलग-अलग बेड या बिस्तर को जोड़कर एक बनाने से भी बचना चाहिए, पति-पत्नी के बीच अलगाव में भी बड़ी भूमिका निभाता है.

* शयनकक्ष की दीवारों के रंग ठंडा और हल्का होना चाहिए, इससे कमरे का वातावरण भी हलका बना रहता है. हल्का पिंक सबसे बेहतर रंग माना जाता है. यह मित्रता में मिठास घोलता है. इसके अलावा बेडरूम में लाल रंग के चादर, रजाई, बत्ती आदि का भी गाहे-बगाहे इस्तेमाल किया जा सकता है.

* वास्तु के अनुसार प्रेम और मधुर संबंध के लिए पत्नी को अपने पति के बाईं ओर सोना चाहिए.

* बेडरूम में आइने की पोजीशन किसी भी दम्पति के जीवन में अहम् भूमिका निभाती है. बिस्तर के सामने आइना नहीं होना चाहिए. यह दाम्पत्य जीवन में खटास घोलता है, और कलह पैदा करता है.

* यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कमरे का उत्तर-पूर्व कोना बहुत ज्यादा अस्त-व्यस्त या व्यर्थ के सामानों से भरा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही उत्तर के कोने में इंडोर प्लांट्स, सफेद फूल और दक्षिण-पश्चिम कोने में बैंगनी या लाल गुलाब लगायें, ये संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

* अंतहीन प्यार और सकारात्मकता के प्रवाह के लिए बेडरूम साफ और अव्यवस्था से मुक्त होना चाहिए.

* बेडरूम में कोई भी एकल तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. मसलन अकेला बत्तख, अकेला खरगोश, अकेला कबूतर, अकेली मछली. कोई भी तस्वीर लगायें वे जोड़े में होने चाहिए.

Share Now

\