फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) का इवेंट हमेशा से ही एक चर्चा का विषय रहता है. मिस वर्ल्ड बनने का सपना रखना वाली सुंदरी के लिए इसे जीतना भी किसी सपने से कम नहीं होता है. फेमिना मिस इंडिया 2020 का रिजल्ट भी सामने आ गया है. इस बार का खिताब तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने अपने नाम किया है. 10 फरवरी को हुए ग्रांड फिनाले में मानसा ने ख़ुशी मिश्रा, रति हुल्जी, मनिका शेओकांड और मान्या सिंह को हराकर ये क्राउन अपने नाम किया. जिसके बाद से मानसा खबरों में छाई हुई हैं. हर कोई इस सुंदरी के बारे में जानना चाहता है. आखिर कौन है वो जिसने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है? और आने वाले समय में मिस वर्ल्ड के स्टेज पर इंडिया को पेश करेंगी. तो चलिए आपको बताते है कि मानसा से जुड़ी तमाम बातें.
23 साल की मानसा हैदरबाद की रहने वाली हैं. उन्हें किताब, म्यूजिक, डांस, योग और नेचर में रुचि है. पढ़ाई की बात करे तो मानसा ने हैदराबाद से स्कूल की पढ़ाई पूरी की है. जबकि कॉलेज वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से की है. मासना ने FIX सर्टिफिकेशनइंजिनियर के तौर पर काम किया है. वो एक फाइनेंसियल फर्म में किया है.
View this post on Instagram
मानसा मिस तेलंगाना का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. मानसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन नए नए पोस्ट करती रहती हैं. मानसा की ये तस्वीरें बेहद ही कमाल की है.
आपको बता दे कि इस इवेंट को अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया. जबकि नेहा धूपिया इस इवेंट की ऑफिशियल पेजेंट रहीं. पुलकित सम्राट और चित्रागंदा सिंह फिनाले वेनेट के पैनलिस्ट थे और वाणी कपूर स्टार परफॉर्मर.