Karva Chauth Moonrise Time 2024: करवा चौथ में जाने चांद निकलने का समय; दिल्ली, नोएडा, यूपी समेत अन्य शहरों का समय और शुभ मुहूर्त
करवा चौथ में दिल्ली, बेंगलुरु, जयपुर, मुंबई और भारत भर के अन्य प्रमुख शहरों के लिए आज चंद्रमा निकलने का समय यहां दिया गया है.
Karva Chauth Moonrise Time 2024: आज विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सौभाग्य के लिए व्रत रख रही हैं. पूरे दिन वे बिना भोजन और पानी के उपवास करती है.आज शाम को वे अपना व्रत समाप्त करेंगी और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद भोजन करेंगी या पानी पियेंगी. इस वर्ष करवा चौथ रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को विभिन्न अनुष्ठानों के साथ मनाया जा रहा है. अपने शहर में चंद्रोदय का समय और इस त्योहार के बारें में जाने.
पूर्णिमांत कैलेंडर के अनुसार, करवा चौथ हिंदू महीने कार्तिक में कृष्ण पक्ष चतुर्थी को पड़ता है. करवा चौथ पूरे भारत में एक ही दिन मनाया जाता है. इस वर्ष करवा चौथ द्रिक पंचांग के अनुसार 20 अक्टूबर, रविवार को मनाया जा रहा है. चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6:46 बजे शुरू होगी और 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4:16 बजे समाप्त होगी. ये भी पढ़े:Karwa Chauth Vrat 2024: शुभ मुहूर्त में करें करवाचौथ पूजा! जानें वे दो काम जिनके बिना आपकी पूजा पूरी नहीं हो सकती!
करवा चौथ पूजा मुहूर्त शाम 5:46 बजे से शाम 7:02 बजे तक 1 घंटे 16 मिनट की अवधि के लिए है. करवा चौथ पर चंद्रोदय शाम 7:54 बजे होने की उम्मीद है, लेकिन यह अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होगा.
जानें आपके शहरों में चांद निकलने का समय
नोएडा में 8 बजकर 14 मिनट पर चांद नजर आएगा.
नई दिल्ली में 8 बजकर 15 मिनट पर चांद का दीदार होगा.
गुरुग्राम में 8 बजकर 16 मिनट पर चांद निकलेगा.
फरीदाबाद में चांद रात 8 बजकर 04 मिनट पर निकलेगा.
सूरत में 7 बजकर 40 मिनट पर चांद दिखेगा.
जयपुर में 7 बजकर 54 मिनट पर चांद नजर आएगा.
आगरा में 8 बजकर 16 मिनट पर चांद का दीदार.
लखनऊ में 8 बजकर 05 मिनट पर चांद दिखेगा.
बरेली में 7 बजकर 46 मिनट पर चांद नजर आएगा.
वाराणसी में 7 बजकर 32 मिनट पर चांद निकलेगा.
कानपुर में 7 बजकर 32 मिनट पर चांद का दीदार होगा.
चेन्नई में 8 बजकर 43 मिनट पर चांद निकलेगा.
पुणे में 8 बजकर 56 मिनट पर चांद दिखेगा.
मुंबई में 8 बजकर 59 मिनट पर चांद नजर आएगा.
कुरुक्षेत्र में 8 बजे चांद निकलेगा.
गाजियाबाद में 8 बजकर 11 मिनट पर चांद निकलेगा.
देहरादून में 7 बजकर 09 मिनट पर चांद का दीदार.
कोलकाता में 7 बजकर 46 मिनट पर चांद निकलेगा.
बैंगलोर में 7 बजकर 55 मिनट पर चांद निकलेगा.
चंडीगढ़ में 7 बजकर 54 मिनट पर चांद निकलेगा.
फरीदाबाद में 8 बजकर 04 मिनट पर चांद निकलेगा.
अमृतसर में 7 बजकर 54 मिनट पर चांद निकलेगा.
अंबाला में 7 बजकर 55 मिनट पर चांद निकलेगा.
भोपाल में 8 बजकर 29 मिनट पर चांद निकलेगा.
इंदौर में 8 बजकर 25 मिनट पर चांद नजर आएगा.
अहमदाबाद में 7 बजकर 38 मिनट पर चांद निकलेगा.
करवा चौथ का व्रत और इसकी विधि
करवा चौथ एक पत्नी की शक्ति और अपने पति के प्रति समर्पण का प्रतिनिधित्व करता है. यह अटूट प्रतिबद्धता, विश्वास और दृढ़ संकल्प की शक्ति को दिखाता है. कई महिलाओं के लिए, करवा चौथ की शुरुआत सुबह से पहले की सरगी से होती है. जो सास अपनी बहुओं के लिए तैयार करती है.