Karwa Chauth 2021: इस पावन पर्व पर दें, पत्नी को यादगार तोहफा! ये गिफ्ट पाकर वे हो जायेंगी निहाल!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सुहागन स्त्रियों के सर्वाधिक प्रिय पर्व करवा चौथ के बस कुछ घंटे बचे हैं. वे जोर-शोर से व्रत की तैयारियों में व्यस्त हैं. अपने प्रिय जीवन साथी की दीर्घायु एवं अच्छी सेहत के लिए वे इस कठिन व्रत को करने का संकल्प ले चुकी हैं. ऐसे में हर पति का कर्तव्य बनता है कि अपनी जीवन संगिनी के चेहरे पर खुशियाँ बिखरने के लिए कुछ करे, और इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि आप जब उसे जल पिलाकर उसके व्रत का पारण करें, और वह आपके चरण स्पर्श करती है तो उसका आलिंगन करते हुए कुछ सरप्राइज गिफ्ट दें. याद रखें यह गिफ्ट देकर आप उन्हेँ निहाल कर देंगे. आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं, इसका ऑप्शन हम आपको देते हैं.

इस वर्ष करवा चौथ की पूजा और व्रत विशेष संयोग में यानी रोहिणी नक्षत्र में पूजा का योग है, और रविवार होने से सूर्य देव की भी कृपा बन रही है, जो दाम्पत्य जीवन के लिए बेहद शुभकारी माना जा रहा है.

श्रृंगार बॉक्स (Makeup Kit)

दुनिया की शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसे सजना-संवरना अच्छा नहीं लगता होगा. अगर आप उन्हें इस करवा चौथ पर एक खूबसूरत मेकअप किट में कुछ ब्रांडेड प्रसाधन सामग्री एवं एक ब्रांडेड परफ्यूम भेंट करते हैं, तो आपकी जीवन संगिनी के चेहरे पर मोहिनी मुस्कान आनी ही आनी है. ये बहुत महंगी भी नहीं होगी.

क्लासिक कलाई घड़ी (Classic Rist Watch)

एक बार फिर से कलाई घडियों का दिन आ गया है बाजार में, एक से बढ़ कर एक खूबसूरत, ब्रांडेड एवं न्यू टेक्नोलॉजी से युक्त घड़ियाँ देखने को मिल रही हैं. तमाम खूबियों वाली ये घड़ियाँ नई पीढ़ियों को खूब रास आ रही हैं, अगर आपकी पत्नी आज के युग की हैं तो निसंदेह ये गिफ्ट उन्हें काफी पसंद आयेगा. यह भी पढ़ें : 100 करोड़ टीकाकरण देश के लिए स्वाभिमान का विषय, भविष्य की अनेक सफलताओं का शुभ संकेत भी: RSS

ट्रिप पैकेज

नई पीढी़ की दंपतियों में ज्यादातर लोग कामकाजी हैं, इसलिए आपकी धर्मपत्नी को घर और दफ्तर की दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है. यानी पूरी जीवन शैली एक रुटीन में बंधकर रह जाती है. ऐसी स्थिति में अगर आप उन्हें 2/3 दिन के ट्रिप पर कहीं ले जाने की योजना बनाते हैं, तो आपकी तरफ से उनके लिए यादगार तोहफा हो सकता है.

डिजाइनर बैग

महिलाओं की खास चीजों में एक है हैंड बैग. कामकाजी महिलाओं में अक्सर देखा गया है कि वे ऑफिस ले जानेवाले बैग अदल-बदल कर ले जाना पसंद करती हैं. कोई कलिग जब उनके बैग की प्रशंसा करती है या ये कहती है क्या बात है रोज नये-नये बैग! यह सुनना हर महिला को अच्छा लगता है, इसलिए अगर आप उपहार में उन्हें उनके व्यक्तित्व के अनुरूप आकर्षक और डिजाइनर बैग देते हैं तो वे खुशी से झूम उठती हैं. यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत में क्यों देखते हैं चंद्रमा? क्या है इसका महत्व? जानें क्या है चंद्रोदय का समय?

गुलाब का बुके

अगर आपकी जीवन संगिनी रोमांटिक मूड वाली हैं, और आप ज्यादा महंगे गिफ्ट देने में असमर्थ हैं तो आप करवा चौथ के उपहार स्वरूप उन्हें लाल गुलाब का खूबसरत बुके दे सकते है. अगर इसमें आप ट्विस्ट चाहते हैं, तो पत्नी की साडी के रंग से मिलते जुलते कलर वाले गुलाब के बुके भेंट कर उन्हें खुश कर सकते हैं.