Karwa Chauth 2019 Bhojpuri Songs: आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, रानी चटर्जी पर फिल्माए गए करवा चौथ के फिल्मी गीत और गाने, देखें वीडियो
करवा चौथ भोजपुरी गीत, (Photo Credits: YouTube)

Karwa Chauth 2019 Bhojpuri Songs: करवा चौथ 2019 के लिए सिर्फ एक दिन ही बचा है और महिलाओं ने भोजपुरी, हिंदी और पंजाबी भाषा में करवा चौथ के गानों के लिंक शेयर करना शुरू कर दिया है. करवा चौथ एक दिवसीय त्योहार है, इस दिन हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस साल यह त्योहार 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा. आश्विन माह में पूर्णिमा के बाद चौथे दिन पड़ने वाला यह शुभ त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा करती हैं और करवा चौथ का विशेष गीत गाती हैं. इस दिन महिलाएं चौथ माता यानी माता पार्वती की पूजा करती हैं और उनकी व्रत कथा सुनती हैं. करवा चौथ की व्रत कथा सुने बिना यह व्रत अधूरा रह जाता है. करवा चौथ करीब आ चुका है, इस दौरान आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, रानी चटर्जी जैसे बड़े सितारों पर फिल्माए गए करवा चौथ के भोजपुरी फिल्मी गीत और गाने वायरल हो रहे हैं.

परंपरागत रूप से विवाहित महिलाएं करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ के व्रत के दिन सुबह सूरज निकलने से पहले सास अपनी बहू के लिए सरगी बनाती है, ये सरगी खाकर महिलाएं दिन भर उपवास रखती हैं. करवा चौथ के व्रत के पावन अवसर पर हम आपके लिए ले आए हैं कुछ लोकप्रिय भोजपुरी करवा चौथ गीत हैं, जिन्हें आप अपने त्योहार में शामिल कर सकती हैं.

आज करवा चौथ है: यह पारंपरिक गीत काफी समय से हिट रहा है. इस प्रसिद्ध भोजपुरी गीत को मनोज तिवारी और कल्पना ने गाया है. इस गाने में आप करवा चौथ के अवसर पर उत्तर भारत की महिलाओं को उत्साह से भरा हुआ देखेंगे.

देखें गाने का वीडियो:

बलम को रिझाने चली: यह गाना करवा चौथ के दौरान बजाया और गाया जाता है. इस गीत में महिलाओं की सभी उन भावनाओं के बारे में गाया गया है, जिनसे वे व्रत के दौरान गुजरती हैं.

देखें गाने का वीडियो:

सातों जनम: नीमा राधा का यह मधुर गीत बहुत लोकप्रिय है, जो करवा चौथ के सार को दर्शाता है. इस गीत को महिलाएं करवा चौथ पर खासकर गाती हैं.

देखें गाने का वीडियो:

सिनुरा अबाद: मोनालिसा और रानी चटर्जी पर फिल्माया गया यह बहुत ही खूबसूरत गीत है. इस गीत में वो भगवान शिव सहित उनके पूरे परिवार से अपने द्वारा किए गए व्रत का फल मांग रही हैं.

देखें गाने का वीडियो:

कबहु न साथ छूटे: यह गीत करवा चौथ का पसंदीदा गीत है, इस गीत के जरिए महिलाएं भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं. ये गीत महिलाओं को करवा चौथ के व्रत का पालन करने के लिए प्रेरित करता है.

देखें गाने का वीडियो:

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Messages In Hindi: करवा चौथ पर भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF, Wallpapers और दें इस पर्व की हार्दिक बधाई

आज के मॉडर्न जमाने में पत्नियों के साथ पति भी अपनी पत्नियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए करवा चौथ के गीत ने आपका उत्साह जरूर बढ़ाया होगा.