International Womens Day 2022 Gift Ideas: जानें क्या उपहार देकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं?
Representative Image (Photo Credits: Max Pixel)

International Womens Day 2022 Gift Ideas: आज समाज के हर क्षेत्र में जिस तरह से महिलाएं आगे बढ़कर देश का नाम रौशन कर रही हैं, उसके लिए महज एक दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना लेने भर से उनकी महिमा की औपचारिकता पूरी नहीं की जा सकती. यह ऐसा दिन है, जब महिलाओं को उनके करीबी लोग सम्मानित करते हैं. अगर आप भी अपनी करीबी महिला वह चाहे आपकी माँ हों, बीवी हो, बहन हो अथवा दोस्त हो, उसे उपहार देकर उसे स्पेशल फील करवा सकते हैं. अब बात अगर च्वायस की है तो हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देंगे. यहां कुछ ऐसे ही उपयोगी एवं शीघ्र पसंद आनेवाले गिफ्टों के बारे में बतायेंगे, जो आपकी बजट के अनुरूप होगा. यह भी पढ़ें: International Women’s Day 2022 Wishes: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की इन Messages, Powerful Quotes & HD Images के जरिए दे शुभकामनाएं

आर्टिफीशियल आभूषण

महिला किसी भी वर्ग की हो, या किसी भी उम्र की, उसे आभूषणों से विशेष प्रेम होता है. ऐसे में अगर आप किसी विशेष महिला को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उपहार में आभूषण देते हैं, तो उनका चेहरा निश्चित रूप से खिल उठेगा, चूंकि इन दिनों ऑनलाइन पर आर्टिफीशियल एवं एक ग्राम सोने वाले आभूषण विविध डिजाइनों में आसानी से उपलब्ध होते हैं, और आप आसानी से अपने बजट के भीतर वाले बोटी पेंडेंट नेकलेस, चूड़ी, ब्रेसलेट, सिल्वरी हुक, दंगल इयरिंग इत्यादि खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. विश्वास रखिये किसी भी महिला के लिए इससे अच्छा उपहार और कुछ नहीं हो सकता.

मेकअप ऑर्गनाइजर

हर महिला अपने पास एक मेकअप ऑर्गनाइजर रखना पसंद करती है. इससे उन्हे अपने प्रसाधनों को एक जगह पर संकलित एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, ताकि जरूरत पड़ने पर आवश्यक आयटम को निकालकर उसका प्रयोग किया जा सके और फिर उसे उसी ऑर्गनाइजर (पैकेट) में रखा जा सके. ये मेकअप ऑर्गनाइजर आप अपने बजट के अनुरूप 5 सौ से 5 हजार तक में प्राप्त कर सकते हैं. इन मेकअप आर्गनाइजर के भीतर कुछ छोटे-छोटे पॉकेट भी होते हैं, जिनमें पैसे, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड, चाभियां वगैरह रखी जा सकती है

स्पा गिफ्ट बॉस्केट

आज के दौर में पुरुष हो या स्त्री दोनों ही रिफ्रेशमेंट और रिलेक्शेसन पसंद करते हैं. अगर आपकी महिला मित्र जिसे आप गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए स्पा गिफ्ट बॉस्केट उसे खुश कर सकता है. इस बॉस्केट में आमतौर पर बाथ क्रिस्टल, एक्सफोलीएटिंग स्पंज फिजर्स, डियो, बॉडी क्रीम, बबल, लोशन, शॉवर जेल एवं बॉडी स्क्रब इत्यादि होते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि आप जो आइटम इस स्पा बास्केट में देने की सोच रहे हैं, वह आपकी महिला मित्र की पसंद के अनुरूप होना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि महिलाएं अपनी पसंद और नापसंद को लेकर बहुत चूजी होती हैं.

सन ग्लास

सन ग्लास अथवा धूप का चश्मा आंखों को धूप से बचाता है. इन दिनों एक बार फिर सन ग्लास का फैशन चल पड़ा है. यही वजह है कि बाजार में धूप के चश्मे की ढेर सारी वैरायटीज देखने को मिलती है. महिला दिवस पर आप सन ग्लास भी गिफ्ट कर सकते हैं. कोशिश यही करें कि धूप का चश्मा जो आप देना चाह रहे हैं, वह ब्रांडेड हो. इससे आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता. आप चाहें तो ऑन लाइन भी मनपसंद डिजाइन वाले चश्मे का चुनाव करके मंगा सकते हैं. ये आपके बजट के अंदर आसानी से मिल जाते हैं.

वॉटर प्रूफ मेकअप किट

विश्व महिला दिवस पर उपहार देने के लिए वॉटर प्रूफ मेकअप किट्स भी एक आदर्श एवं उपयोग गिफ्ट साबित हो सकता है. वॉटर प्रूफ मेकअप किट का मुख्य फायदा यही होता है कि इसमें बारिश अथवा किसी भी तरह के पानी के संपर्क में आने के बाद भी कीमती एवं इंपोर्टेड कॉस्मेटिक सुरक्षित रहते हैं. बाजार में यह पांच सौ से लेकर पंद्रह सौ के भीतर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

रिस्ट वॉच

आज बाजार में तमाम डिजाइनों वाले रिस्ट वॉच आ गये हैं, जिनका चुनाव उम्र के मुताबिक आप कर सकते हैं. इसके अलावा लेदर स्ट्रैप अथवा गोल्ड चेन वाली रिस्ट वॉच भी विभिन्न डिजाइनों वाली आई हुई हैं, ये किसी को भी लुभा सकती हैं. अगर आप यह गिफ्ट अपनी बहन अथवा पत्नी को देना चाहते हैं तो आजकल कंगन स्टाइल में भी रिस्ट वॉच बाजार में आयी हुई हैं,