Friday Special: घर में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन ऐसी गल्तियां न करें
धार्मिक कथाओं में उल्लेखित है कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर अवतरित होती हैं. माता लक्ष्मी को सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है.
धार्मिक कथाओं में उल्लेखित है कि शुक्रवार (Friday) का दिन माता लक्ष्मी ( Maa Laxmi) को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर अवतरित होती हैं. माता लक्ष्मी को सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बरक्कत हो, सुख एवं शांति हो तो ऐसी कोई गल्ती न करें, जिससे माता लक्ष्मी नाराज होकर आपका घर छोड़कर अन्यंत्र चली जायें. ध्यान रखें, जिस घर से देवी रुष्ठ होती हैं, वहां नकारात्मक शक्तियां वास कर जाती हैं, जिसकी वजह से घर में दरिद्रता, बीमारियां और निर्धनता आती है, बनते काम बिगड़ जाते हैं, तो आइये जानें कि आपसे कहीं जानें-अनजाने में ये गल्तियां तो नहीं हो रही हैं.
पूजा-अनुष्ठान के बाद झाड़ू-पोंछा अगर आपने स्नान-ध्यान कर पूजा अथवा किसी तरह का अनुष्ठान किया या करवाया है, तो उसके बाद घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगवाना चाहिए. ऐसा करने से पूजा का प्रतिफल नहीं मिलता, और लक्ष्मी भी नाराज होती है. घर की सुबह साफ-सफाई करना चाहिए. शुक्रवार लक्ष्मी जी का दिन होता है. इस दिन लक्ष्मी जी के आह्वान से पूर्व घर की अच्छे से साफ-सफाई करवा लें. सफाई केवल फर्श की ही नहीं बल्कि समस्त दीवारों, छतों से मकड़ी की जालों और धूल की परतों को साफ करें, एवं घर के बाहर की भी भी सफाई करवायें. लक्ष्मी साफ-सुथरे घरों में ही प्रवेश करती हैं और पूजा-पाठ स्वीकारती है. यह भी पढ़े: शुक्रवार के दिन जरुर करें ये काम, परिवार पर बरसेगी मां लक्ष्मी और शुक्र की कृपा
प्रातःकाल घर में हर दिन पूजा-पाठ जरूर करें, लेकिन शुक्रवार के दिन सूर्यास्त के तुरंत बाद माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें. क्योंकि इसी समय माता लक्ष्मी पृथ्वी पर पधारती हैं और पूजा पाठ में शामिल होकर सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. ऐसे घरों में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पातीं. शुक्रवार के दिन घर में मांस-मछली अथवा शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसे घरों में माता लक्ष्मी प्रवेश नहीं करतीं. अकसर लोग चूल्हे पर चाय, सब्जी, दाल इत्यादि के खाली बर्तन रखकर छोड़ देते हैं. इन आदतों से घर में दरिद्रता आती है. इसलिए ऐसी गल्तियां भूलकर भी नहीं करें.
उत्तर दिशा माता लक्ष्मी और कुबेर का स्थान माना गया है, इसलिए घर बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उत्तर दिशा में घर का कूड़ा-करकट अथवा बेकार वस्तुएं रखने का गोदाम न बनवाएं. बेहतर होगा कि इस स्थान पर पक्का फर्श बनवाने के बजाय मिट्टी का फर्श ही रहने दें. सूर्यास्त के दौरान लेटना या सोना नहीं चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं. घर में बड़े-बुजुर्गों का आदर करना चाहिए, उन्हें आपकी किसी बात या हरकतों से कष्ट नहीं होना चाहिए. उनका सम्मान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके यहां वास करती हैं.