भद्दे मस्से अच्छी खासी सुन्दरता पर ग्रहण लगा देते हैं, चेहरे और शरीर पर पहले से आए हुए या नए उगने वाले मस्से काफी परेशान करते हैं. इनसे सुंदरता तो खराब होती ही है खुजली भी होती है. इनका साइज छोटे बिंदु से लेकर मकई के दाने के आकार जितना होता है. बड़े आकार के मस्से देखने में बहुत बुरे लगते हैं. मस्सों से छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं, कुछ लोग इन्हें हटाने के लिए सर्जरी या फिर लेजर करवाते हैं. जिससे उन्हें बहुत दर्द सहना पड़ता है. इनके शरीर पर बुरे साइड इफेक्ट्स होते हैं.अगर आप बिना दर्द के इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो घरेलू उपायों का सहारा ले सकते है. आज हम आपको ऐेसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे कुछ ही दिनों में आपको मस्से से निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी रहेगी लंबे समय तक सलामत, रोजाना करें ये 5 आसान काम
प्याज का रस: मस्सों के लिए प्याज का रस रामबाण उपाय है. इसे 20 से 30 दिन तक मस्से पर लगाएं और जब भी समय मिलें प्याज को काटकर मस्सों पर रगड़ें. इसे प्रक्रिया को दिन में दो-तीन बार करें. इससे मस्से जड़ से खत्म हो जाते हैं.
चूना और घी: इसे इस्तेमाल करने के लिए घी और चूना समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इसे मस्से पर दिन में 3-4 बार लगाएं. इस उपाय से मस्सा जड़ से निकल जाएगा.
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा में अरंडी तेल की कुछ बूंदें डालें और दोनों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को मस्से पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे गर्म पानी से साफ करें. कुछ समय तक इसका प्रयोग करने के बाद आपका मस्सा सूख जाएगा और धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो जाएगा.
लहसुन: लहसुन को छिलकर उसका पेस्ट तैयार करें और रात को सोने से पहले उसे मस्से के ऊपर लगाकर कपड़े से ढक दें. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से मस्सा जड़ से खत्म हो जाएगा.
आलू: आलू छीलकर काट लीजिए, कटे हुए हिस्से से मस्से को रगड़े, ऐसा करने से कुछ दिनों में मस्से झड़ जाएंगे.
शहद: शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो मस्सा उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता रखते हैं. शहद का प्रयोग रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद नियमित रूप से करें, मस्से खत्म हो जाएंगे.
ज्यादतर स्किन के मस्से खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन अगर आपके मस्से आपकी स्किन के कलर से भी गहरे कलर के नजर आ रहे हैं. साइज़ में बड़े हैं या इनका शेप कुछ अजीब है, तो बेहतर होगा अगर आप एक डर्मेटोलोजिस्ट से बात कर लें.