Holi 2019: आपके फेवरेट कपड़े पर लग जाए होली का रंग तो घबराएं नहीं, बस इन 5 तरीकों को आजमाएं
हैप्पी होली 2019 (Photo Credits: Pixabay)

Holi 2019: भारत के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग तरीकों से होली का त्योहार (Holi) बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों के इस पावन पर्व (Festival of colors) पर रंग-गुलाल लगाकर मस्तानों की टोली जमकर हुड़दंग मचा रही है. गुझिया खाकर, भांग व ठंडाई पीकर और रंगों में सराबोर होकर हर कोई होली का आनंद उठा रहा है. हालांकि बाजार में मिलने वाला केमिकल युक्त रंगों (Colors) से होली खेलने के बाद त्वचा से रंगों को निकालना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा कपड़ों से भी होली के जिद्दी रंग आसानी से साफ नहीं होते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग होली खेलने के बाद रंग लगे कपड़ों (Colors on clothes) को पहनना छोड़ देते हैं.

भले ही कपड़ों पर लगे होली के रंगों को छुड़ाना मुश्किल है, लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है. जी हां, अगर आपके फेवरेट कपड़े पर होली का रंग लग गया है तो आप अपने घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके होली के रंगों को आसानी से निकाल सकते हैं और इससे आपके कपड़ों की चमक भी खराब नहीं होगी. चलिए जानते हैं 5 आसान टिप्स...

1- बेकिंग सोडा

अगर आपके कपड़े से होली का रंग साफ नहीं हो रहा है तो उसे धोते समय उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दें. इससे कपड़े पर लगे दाग को साफ करने में आसानी होगी. यह भी पढ़ें: Holi 2019: चेहरे की खूबसूरती को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं होली के रंग, ऐसे करें त्वचा की देखभाल

2- वेनेगर

कॉटन के कपड़ों पर लगे रंग को छुड़ाना आसान नहीं है. अगर होली के रंगों से आपका कोई कॉटन का कपड़ा खराब हो गया है तो उस कपड़े को भिगोते समय उसमें एक कप सफेद वेनेगर मिलाएं और फिर उसे धोएं. ये तरीका सिर्फ कॉटन के कपड़े पर लगे रंग को उतारने के लिए ही अपनाएं.

3- नींबू

फेवरेट कपड़े पर लगे रंग को छुड़ाने में नींबू का रस आपकी काफी मदद कर सकता है. रंग लगे कपड़ों को कुछ देर के लिए आधे कप नींबू के रस में भिगो दें. फिर उसे साबुन लगाकर धो लें. कपड़े पर लगा रंग साफ हो जाएगा.

4- दही

अगर आपके कपड़े पर होली का रंग लग गया है और आप उसे छुड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस रंग लगे कपड़े को खट्टी दही में भिगोकर रख दीजिए. कुछ देर बाद रंग लगे हिस्से पर हल्के हाथों से मलें. इससे कपड़े पर लगा दाग साफ होने लगेगा. यह भी पढ़ें: Holi 2019: चेहरे से होली के रंगों को निकालने में आपके बेहद काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे, त्वचा भी बनी रहेगी चमकदार

5- डिश वॉश बार

आपको भले ही जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि बर्तनों को चमकाने वाला डिश वॉश बार आपके कपड़ों को भी चमका सकता है. डिश वॉश बार की मदद से आप अपने कपड़ों पर लगे रंग को आसानी से छुड़ा सकते हैं और इससे आपके कपड़ों की रंगत भी बरकरार रहेगी.

गौरतलब है कि इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने कपड़ों से होली के रंगों को आसानी से छुड़ा सकते हैं और अपने फेवरेट कपड़े को लंबे समय तक पहन सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसमें कितनी वास्तविकता और सटीकता है इसके बारे में दावे से कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह कारगर होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.