सीने में दर्द की शिकायत को न करें नजरअंदाज, यह हो सकता है इन गंभीर बीमारियों का संकेत
सीने में दर्द यानी चेस्ट पेन की समस्या आज के इस दौर में बेहद आम हो गई है. हालांकि सीने में दर्द की परेशानी को आमतौर पर दिल की बीमारियों से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन कई बार लोग इसे मामूली सी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.
सीने में दर्द यानी चेस्ट पेन (Chest Pain) की समस्या आज के इस दौर में बेहद आम हो गई है. हालांकि सीने में दर्द की परेशानी को आमतौर पर दिल की बीमारियों (Heart Disease) से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन कई बार लोग इसे मामूली सी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि सीने में दर्द की शिकायत किसी सामान्य स्वास्थ्य समस्या (Health Problems) से जुड़ी हो सकती है, जबकि कई बार यह तकलीफ किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की तरफ भी इशारा करती है. ऐसी स्थिति में सीने में उठने वाले हल्के दर्द को भी नजरअंदाज करना सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है.
चलिए जानते हैं सीने में उठने वाला दर्द दिल की बीमारियों (Heart Disease) के अलावा अन्य कौन सी बीमारियों (Serious Health Problems) की तरफ इशारा करता है.
1- फेफड़े की परेशानी
कई बार फेफड़ों में होने वाली परेशानी के कारण भी सीने में दर्द की शिकायत हो जाती है. लंग्स कैंसर या फिर फेफड़ों से जुड़ी अन्य बीमारियां जैसे- निमोनिया, अस्थमा और टीबी की वजह से भी सीने में दर्द की समस्या हो सकती है. यह भी पढ़ें: सप्ताह के इस एक दिन हार्ट अटैक का खतरा होता है सबसे ज्यादा, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह
2- दिल की बीमारी
आमतौर पर दिल के मरीजों को सीने में दर्द की शिकायत होती है. दरअसल, ब्लड क्लॉट यानी खून के थक्के जम जाने के कारण खून सही तरीके से दिल के पास नहीं पहुंच पाता है, जिससे चेस्ट पेन होता है और यह हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है.
3- हाई ब्लड प्रेशर
अगर आपको सीने में दर्द की शिकायत के साथ-साथ सांस लेने में भी परेशानी हो रही है तो यह मुमकिन है कि आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं. यह हाई बीपी का संकेत हो सकता है, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें.
4- गैस और एसिडिटी
खराब पाचन क्रिया के चलते कई बार खाना ठीक तरह से डायजेस्ट नहीं हो पाता है और गैस बनने लगती है. पेट में बनने वाली गैस जब ऊपर की ओर चढ़ने लगती है तो यह चेस्ट पेन का कारण बन जाती है. इसके अलावा एसिडिटी यानी एसिड रिफ्लक्स भी सीने में दर्द का कारण बन सकता है.
5- पेप्टिक अल्सर
पेट की परत में होने वाले घाव को पेप्टिक अल्सर कहा जाता है. इससे सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है. दरअसल, पेट में अल्सर होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द शुरु होकर सीने तक पहुंच जाता है और चेस्ट पेन होने लगता है. अगर आपको पेप्टिक अल्सर है तो मुमकिन है कि आपको इसके कारण चेस्ट पेन की शिकायत हो. यह भी पढ़ें: जब बॉडी में दिखने लगे ये 7 संकेत तो समझ लीजिए कि आपको आ सकता है साइलेंट हार्ट अटैक
इतना ही नहीं अगर आपके शरीर के किसी हिस्से की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है या फिर आपकी मांसपेशियों में खिंचाव हो रहा है तो इससे आपको सीने में दर्द की परेशानी हो सकती है. ऐसे में किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए सीने में दर्द की परेशानी होने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.