आपके वैवाहिक जीवन के लिए घातक हैं ये बीमारियां, समय रहते हो जाएं सावधान
अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने और इन बीमारियों के खतरे को दूर करने के लिए नियमित समय पर पति-पत्नी को अपनी मेडिकल जांच करानी चाहिए, ताकि ये बीमारियां आपके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करना तो दूर आपको छू भी न पाएं.
सुखी वैवाहिक जीवन (Happy Married Life) का आनंद पति-पत्नी (Husband And Wife) तभी ले सकते हैं, जब दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ हों. दरअसल, अपने जीवनसाथी के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से जुड़ाव महसूस करना पति-पत्नी दोनों के लिए एक सुखद एहसास होता है, लेकिन अगर पति-पत्नी में से कोई भी एक पार्टनर लंबे समय तक बीमार रहे तो इसका असर उनके दांपत्य जीवन पर पड़ना लाजमी है. कई ऐसी बीमारियां (Diseases) हैं जो वैवाहिक जीवन की खुशहाली पर ग्रहण लगा देती हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आप उन बीमारियों से सुरक्षित हैं या नहीं.
जानते हैं ऐसी ही पांच बीमारियों के बारे में, जो आपके वैवाहिक जीवन में खलल डालकर आपके स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन को बर्बाद कर सकती (Diseases Which Harm your Married Life) हैं, ताकि आप समय रहते सतर्क हो जाएं और इन बीमारियों के खतरे को दूर कर सकें.
1- डिप्रेशन (Depression)
भागदौड़ भरी जिंदगी और दफ्तर के काम का तनाव कई बार डिप्रेशन का रूप लेने लगता है. डिप्रेशन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आपके भीतर डिप्रेशन के कारण निराशा का भाव घर करने लगे तो इससे आपकी वैवाहिक जिंदगी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में बेहतर होगा कि छोटी-छोटी बातों की चिंता करना छोड़ दें और डिप्रेशन को खुद पर हावी न होने दें. यह भी पढ़ें: वैवाहिक जीवन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है सहजन, जानें इसके 10 कमाल के फायदे
2- डायबिटीज (Diabetes)
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे कई बीमारियों का कारण बन जाती है. हाई ब्लड शुगर समय के साथ-साथ रक्त वाहिकाओं और नसों को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे आपके प्राइवेट पार्ट में रक्त का प्रवाह बाधित हो सकता है. डायबिटीज से पुरुषों में इरेक्शन और शीघ्रपतन की समस्या हो सकती है. वहीं इस बीमारी की वजह से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में सूखापन, दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं. अगर आप डायबिटीज से पीड़ित हैं तो खुद को सक्रिय रखने के साथ अपने खान-पान का ख्याल रखें.
3- एचआईवी/ एड्स (HIV/AIDS)
एचआईवी/एड्स एक ऐसी गंभीर जानलेवा बीमारी है, जिसका कोई कारगर इलाज नहीं है. यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देती है, इसके साथ ही यह वैवाहिक जीवन के लिए भी घातक बन जाती है. एचआईवी पीड़ितों में हार्मोन बनाने की शरीर की क्षमता प्रभावित होती है, जिसमें टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजेन शामिल है. अगर शरीर में ये हार्मोन्स असंतुलि हो गए तो इससे संबंध बाने की इच्छा के साथ कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं.
4- हार्ट डिसीज (Heart Disease)
डायबिटीज की तरह ही दिल की बीमारी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती है, जिसकी वजह से सेक्स लाइफ से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं. दिल की बीमारियों से बचने के लिए अच्छी और सक्रिय जीवनशैली के साथ डायट और फिटनेस का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. अगर आप हार्ट डिसीज से पीड़ित हैं तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार, सक्रिय जीवनशैली और डायट का पालन करना चाहिए.
5- कैंसर (Cancer)
कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसका शुरुआती दौर में इलाज कराने पर इससे बचना संभव है, जबकि इलाज में देरी करना जानलेवा भी साबित हो सकता है. यह बीमारी न सिर्फ मरीज की सेहत को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह उसके वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित करती है. कैंसर के इलाज में की जानेवाली कीमोथेरेपी बेहद थकाऊ होती है, जिसका असर अंतरंग रिश्ते पर पड़ता है, इसलिए समय-समय पर शरीर की जांच कराते रहें. यह भी पढ़ें: आपकी सेक्स लाइफ लाइफ को बर्बाद कर सकती हैं ये 5 बीमारियां, समय रहते हो जाएं सावधान
गौरतलब है कि अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने और इन बीमारियों के खतरे को दूर करने के लिए नियमित समय पर पति-पत्नी को अपनी मेडिकल जांच करानी चाहिए, ताकि ये बीमारियां आपके वैवाहिक जीवन को बर्बाद करना तो दूर आपको छू भी न पाएं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.