Monsoon Health Tips: आ गया बारिश का मौसम! मानसून में इन 5 बीमारियों से बचकर रहें, ये घरेलू उपाय आएंगे काम

मानसून का मौसम गर्मी से राहत देता है, लेकिन अपने साथ वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया और पेट के इन्फेक्शन जैसी बीमारियां भी लाता है. इन बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव और बाहर के खाने से परहेज करना जरूरी है. हल्दी वाला दूध, तुलसी की चाय और नींबू पानी जैसे आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस मौसम में स्वस्थ रहा जा सकता है.

Home Remedies For Monsoon Illness: मानसून की पहली फुहार किसे अच्छी नहीं लगती. चिलचिलाती गर्मी से राहत, चाय-पकौड़े और चारों तरफ हरियाली. मौसम तो सुहाना हो जाता है, लेकिन अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. इस मौसम में नमी और जगह-जगह पानी भरने से बैक्टीरिया और वायरस तेजी से फैलते हैं.

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी सावधानी और कुछ आसान घरेलू उपायों से आप और आपका परिवार इस मौसम का पूरा मजा ले सकते हैं. चलिए जानते हैं मानसून की 5 सबसे आम बीमारियों और उनसे बचने के आसान तरीकों के बारे में.

1. सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार

मानसून में ये सबसे कॉमन प्रॉब्लम है. तापमान में उतार-चढ़ाव और नमी की वजह से शरीर का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है, जिससे वायरल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

2. डेंगू और मलेरिया

ये दोनों बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैं. मानसून में जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छर तेजी से पनपते हैं. तेज बुखार, शरीर में दर्द और सिरदर्द इसके आम लक्षण हैं.

3. पेट का इन्फेक्शन (डायरिया, उलटी-दस्त)

इस मौसम में पानी और खाने के जरिए इन्फेक्शन फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. बाहर का तला-भुना या खुला रखा खाना पेट खराब कर सकता है.

4. टाइफाइड (Typhoid)

यह भी गंदे पानी और खाने से होने वाली एक गंभीर बीमारी है. इसमें लगातार तेज बुखार रहता है जो जल्दी उतरता नहीं है.

5. पीलिया (Jaundice)

यह बीमारी भी दूषित पानी और भोजन से होती है. इसमें आंखें और नाखून पीले हो जाते हैं और बहुत कमजोरी महसूस होती है.

संक्षेप में, मानसून में स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है - सफाई, ताजा और गर्म भोजन, और मच्छरों से बचाव. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप इस खूबसूरत मौसम का पूरा आनंद ले सकते हैं. अगर लक्षण गंभीर लगें तो घरेलू उपायों के साथ डॉक्टर से सलाह लेने में देरी न करें.

Share Now

\