Sex And The Cities: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भारत में 65 फीसदी तक बढ़ी Sex Toys की ऑनलाइन बिक्री, लिस्ट में टॉप पर मुंबई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Online Sale of Sex Toys In India: आधुनिकता के इस दौर में आज भी हमारे देश में सेक्स (Sex) के विषय पर लोग खुलकर बात करने से हिचकिचाते हैं. जब भी सेक्स से जुड़ी (Sex Talk) कोई बात सामने आती है तो हमारे आसपास की स्थिति असहज हो जाती है. अक्सर कहा जाता है कि सेक्स पर खुलेआम चर्चा करना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, लेकिन हकीकत तो यह कि चोरी-छुपे लोग सेक्स के विषय में अधिक से अधिक जानने में दिलचस्पी जरूर रखते हैं. भले ही हमारे देश में सेक्स पर चर्चा करना लोग पसंद नहीं करते हैं, लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन (Study) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हालिया अध्ययन (Latest Study) में पता चला है कि इंटरनेट (Internet) और ऑनलाइन सेक्स टॉय (Sex Toys) की उपलब्धता ने लोगों को अपने शरीर के बारे में अधिक से अधिक जानने में मदद की है. खासकर कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान सेक्स टॉयज (Lockdown) के इस्तेमाल में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है.

हालिया अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान देश में सेक्स टॉयज की ऑनलाइन बिक्री (Online Sale of Sex Toys) में करीब 65 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई. इसके लिए राज्यों और शहरों की लिस्ट जारी की गई, जिसमें सेक्स टॉयज खरीदने के मामले में मुंबई (Mumbai) शहर टॉप पर है. पिछले कुछ महीनों के दौरान कई अध्ययनों ने कई देशों में सेक्स टॉयज की बिक्री में बढ़ोत्तरी की सूचना दी. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों के भीतर रहने को मजबूर हो गए और इससे उन्हें खुद के साथ प्यार जताने का अच्छा मौका मिला. दरअसल, कई देशों में लॉकडाउन के दौरान सेक्स टॉयज की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, लेकिन भारत में सेक्स टॉयज की बिक्री में इजाफा होना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है. यह भी पढ़ें: Sex Survey: लॉकडाउन में सेक्स करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ रहे हैं कई लोग, जानें सर्वे में और क्या-क्या आया सामने

Thatspersonal.com ने एक विश्लेषणात्म रिपोर्ट (Analytical Report) प्रकाशित की, जिसका टाइटल था 'इंडिया अनकवर्ड: इनसाइटफुल एनालिसिस ऑफ सेक्स प्रोडक्ट्स ट्रेंड्स इन इंडिया' (India Uncovered: Insightful Analysis of Sex Products' Trends In India). इस रिपोर्ट में पाया गया कि सेक्स टॉय बाजार में 65 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है. विश्लेषण 22 मिलियन से अधिक विजिटर्स और लगभग 3,35,000 उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के रुझान के बाद किया गया था. रुझानों के अनुसार, सेक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री की रैंकिंग में महाराष्ट्र भारत के टॉप राज्य के रूप में उभरा. महाराष्ट्र के बाद लिस्ट में कर्नाटक और तमिलनाडु का नाम आता है. देश के महानगरों में मुंबई लिस्ट में पहले स्थान पर है. इसके बाद बेंगलुरु दूसरे और नई दिल्ली तीसरे स्थान पर है.

अध्ययन में कहा गया है कि सूरत शहर में सेक्स टॉय की बिक्री अधिक देखी गई, जिसमें प्रति ऑर्डर 3,900 रुपए है. उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में पुरुष खरीददारों की संख्या अधिक पाई गई है. सर्फिंग पैटर्न का अध्ययन करते समय रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुषों के लिए खरीदारी का समय रात 9 बजे से आधी रात के बीच था और महिलाओं के लिए यह समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच था.