Coronavirus New Strain: ब्रिटेन से दिल्ली लौटे और 9 कोविड स्ट्रेन संक्रमित यात्रियों की पहचान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 5 जनवरी : देश में ब्रिटेन (Britain) से लौटे कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन से संक्रमित और नौ मरीजों की पुष्टि की गई है और इसके साथ ही भारत में इस वक्त इसके मरीजों की कुल संख्या 38 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी के एक ही प्रयोगशाला से सोमवार को इन नौ मामलों का पता लगा है. दिल्ली में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) ही वह प्रयोगशाला है, जहां से कोविड-19 के नए स्ट्रेन के आधे मामलों की पुष्टि हुई है.

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने भी अब तक 8 मामलों की सूचना दी है. एनसीडीसी और आईजीआईबी ने अब तक कुल मिलाकर 38 मामलों में से 18 मामलों का पता लगाया है. इससे पहले, 1 जनवरी को नए स्ट्रेन से संक्रमित 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है, उस वक्त देश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा 29 था. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या 8.56 करोड़ के पार, 18.5 लाख से अधिक की हुई मौत

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इन सभी 38 मरीजों को नामित स्वास्थ्य सेवा केंद्र में सिंगल-रूम आइसोलेशन में रखा गया है और इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया गया है.