महिलाओं के प्राइवेट पार्ट (Private Part) की उचित देखभाल एक ऐसा मुद्दा है जिस पर समय-समय पर चर्चा होती रहती है. हालांकि अब लोग खुलकर इंटीमेट एरिया की साफ-सफाई (Intimate Hygiene) और देखभाल को लेकर बात करते नजर आते हैं. चाहे वो वजाइनल केयर प्रोडक्ट्स (Vaginal Care Products) हो या फिर वजाइनल स्टीमिंग जैसी थेरेपी, हर दिन प्राइवेट पार्ट की देखभाल से जुड़ी कोई न कोई नई चीज देखने और सुनने को मिलती है. बाजार में भी इंटीमेट वॉश क्रीम, जड़ी-बूटी, वजाइनल सॉफ्टनर जैसी प्राइवेट पार्ट में इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजों की मांग बढ़ी है. इस साल तो कई ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है जो प्राइवेट पार्ट को खूबसूरत बनाने और सेक्सुअल एक्सपीरियस (Sexual Experience) को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.
हालांकि विशेषज्ञों का यह मानने हैं कि उचित जानकारी के बिना प्राइवेट पार्ट में किसी भी चीज का इस्तेमाल करना उसकी सेहत के लिए घातक हो सकता है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ चीजें, जिनका इस्तेमाल महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट को खूबसूरत बनाने या सेक्सुअल एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए करती हैं, लेकिन ये चीजें उनके प्राइवेट पार्ट की सेहत (Private Parts Health) के लिए नुकसानदेह हैं.
हर्ब युक्त स्टिक (Herb-Infused Stick)
हर्ब युक्त स्टिक को जमु स्टिक भी कहा जाता है. इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल से महिलाओं का प्राइवेट पार्ट स्वच्छ व टाइट होता है. इसके साथ ही उनके यौन सुख में बढ़ोत्तरी होती है. इस प्रोडक्ट के विवरण में जिक्र मिलता है कि पति की देखभाल करना इंडोनेशिया की महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है और इसमें कामुकता की चिंता सबसे अहम है जैसे कि प्राइवेट पार्ट की उचित देखभाल, लेकिन इस स्टिक ने महिलाओं की परेशानी को दूर कर दिया. हर्ब युक्त स्टिक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह स्टिक महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ मृत कोशिकाओं को भी हटाने में मदद करती है.
अजमोद (Parsley)
पार्शले यानी अजमोद को लेकर यह अफवाह तेजी से फैल गई कि इसका इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट में करने से पीरियड्स जल्दी आ सकते हैं. अजमोद एक ऐसा पदार्थ है जो मासिक धर्म के प्रवाह को बढ़ाता है और हार्मोनल असंतुलन को ठीक करता है. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि महिलाओं को अपने प्राइवेट पार्ट में सब्जियों को इंसर्ट करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ मौत के जोखिम को भी बढ़ा सकता है.
लहसुन (Garlic)
अगर यीस्ट इंफेक्शन से बचने के लिए महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट में लहसुन का इस्तेमाल करती हैं तो उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. डॉक्टरों की मानें तो लहसुन सेहत को तभी बहुत सारे फायदे पहुंचा सकता है जब आप इसका सेवन करते हैं. इसे प्राइवेट पार्ट में इस्तेमाल करने से कोई लाभ नहीं होता है. लहसुन में एलिसिन पाया जाता है और यह एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है जो सेहत को फायदा पहुंचाता है, लेकिन प्राइवेट पार्ट को यह नुकसान पहुंचा सकता है. यह भी पढ़ें: आपकी पत्नी के प्राइवेट पार्ट के लिए अनहेल्दी हैं खाने-पीने की ये चीजें, इनका सेवन करने से उन्हें बचाएं
जेड एग (Jade Eggs)
कुछ समय पहले Goop नामक लाइफस्टाइल वेबसाइट को जेड अंडे के स्वास्थ्य संबंधी दावे को लेकर मुकदमे का सामना करना पड़ा था. बताया जाता है कि इन अंडों को लेकर दावा किया गया था कि इन्हें प्राइवेट पार्ट में इंसर्ट करने से प्राइवेट पार्ट की सेहत में सुधार आता है. इसके चलते इन अंडों की मांग काफी बढ़ गई थी और इनकी बिक्री भी जमकर हुई थी. हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जेड अंडों को प्राइवेट पार्ट में डालना या फिर उसे उस पर घूमाना नुकसानदेह हो सकता है.
इसके अलावा अधिकांश महिलाएं दोबारा उपयोग में आने वाले पैड्स के विकल्प को ध्यान में रखते हुए अपने प्राइवेट पार्ट में सी स्पंज का इस्तेमाल कर रही हैं. बहरहाल, महिलाओं को इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि प्राइवेट पार्ट की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए उसकी उचित देखभाल बेहद जरूरी है. ऐसे में जानकारी के अभाव में किसी प्रोडक्ट को अपने प्राइवेट पार्ट में इस्तेमाल करने से बचें, अन्यथा फायदे की जगह आपको भयंकर नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.