Year Ender 2019: लहसुन और टूथपेस्ट से लेकर स्वीटनर तक वो चीजें जिन्हें लड़कियों ने अपने प्राइवेट पार्ट में किया इन्सर्ट, डॉक्टर भी हुए हैरान!
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Pexels)

साल 2019 में काफी अजीबो गरीब चीजें वायरल हुईं, एक ओर जहां ब्लैक होल की पहली तस्वीर सामने आई वहीं तूफान डोरियन को तबाही मचाते हुए देखा गया. खैर दुनिया भर के लोग वास्तव में 2019 का वर्णन अपने अपने तरीकों से कर सकते हैं. लेकिन लोगों का एक वर्ग ऐसा भी था जो अपने वजाइना पर अलग-अलग एक्पेरिमेंट्स करने के कारण ट्रेंड कर रहा था. वजाइनल हीलिंग, "डिटॉक्सिफाइंग, बदबू मुक्त वजाइना और उसका टेस्ट अच्छा बनाने के लिए लोगों ने कुछ ऐसे एक्पेरिमेंट्स किए जिन्हें सुनकर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ जेनिफर गुंटर (Dr. Jennifer Gunter) हैरान रह गईं और इस बारे में  अपनी प्रतिक्रिया देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

जबसे ज्यादा बेवकूफी तो तब हो गई जब लोगों ने अपने वजाइना की क्लीनिंग के लिए लहसुन और पार्सले का इस्तेमाल किया. साल 2019 में कुछ लोग अपने वजाइनल एरिया की क्लीनिंग को लेकर कुछ ज्यादा ही पागल थे. एक्सपर्ट्स के कहने के बाद भी कि अपने वजाइनल एरिया में एक्पेरिमेंट न करें, इसके बावजूद इंटरनेट पर कुछ 'वजाइनल हेल्थ प्रोडक्ट्स' सामने आए जिन्होंने हमें निराश कर दिया. आइए आपको बताते हैं साल 2019 की सबसे ज्यादा वायरल एक्पेरिमेंट्स जो लोगो ने अपनी वजाइना पर की है, जो नहीं करने चाहिए थी. यह भी पढ़ें: वजाइनल स्टीमिंग से वैक्सिंग तक, ये 6 चीजें महिलाएं कभी न करें प्राइवेट पार्ट के पास इस्तेमाल

वजाइना टाईट और जेनिटल एरिया को फ्रेश रखने के लिए टूथपेस्ट: 

लोगों ने वास्तव में वजाइना टाईट और जेनिटल एरिया को फ्रेश रखने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया, जो काफी हैरान कर देने वाला था. इंटरनेट पर कुछ ट्वीट तेजी से वायरल हुए थे, जिसमें वजाइना को टाईट और फ्रेश रखने के लिए टूथपेस्ट के इस्तेमाल की वकालत की गई थी, जो झूठी जानकारी का प्रचार कर रहे थे, जबकि असलियत में ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

हर्ब-इनफ्यूज्ड स्टिक वजाइना को साफ रखने के लिए:

ऐसा दावा किया जाता है कि ये स्टिक्स पौधों, जड़ी-बूटियों और अन्य रहस्यमय पदार्थों से बने होते हैं, जो वजाइना को साफ रखने और टाईट रखने का दावा करती हैं. इस स्टिक को दो मिनट तक वजाइना में डालकर रखने से सेक्स लाइफ अच्छी तरह से एंजॉय कर सकते हैं, जबकि असलियत में ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

समुद्री स्पंज का इस्तेमाल टैम्पोन के रूप में:

मार्केट में बहुत सारे रियूज पैड्स और टैम्पोन उपलब्ध होने के बावजूद महिलाएं अपने वजाइना में सी स्पोंजेस (Sea Sponges) ये सोचकर किया, क्योंकि ये रियूजेबल पोषक और टैम्पोन से अच्छा ऑप्शन है, जबकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

लहसुन का इस्तेमाल फंगल और यीस्ट इन्फेक्शन (Yeast Infection) रोकने के लिए:

यीस्ट इन्फेक्शन और वजाइनल फंगल को रोकने के लिए योनि में लहसुन डालना? इस एक्पेरिमेंट की एक्पर्ट्स और स्त्रीरोग विशेषज्ञों ने खूब आलोचना की और इसे बहुत ही खराब आईडिया कहा.

पीरियड्स जल्दी आने के लिए पार्सले (Parsley ):

लोग अपने वजाइना में लहसुन का इस्डातेमाल कर ही रहे थे, साथ ही पार्सले के अलावा और भी अन्य मसाले डाल सकते हैं ये दावा किया गया. साथ ही वजाइना में पार्सले डालने से आपको पीरियड्स जल्दी हो सकते हैं, ये अफवाह जंगल में आग की तरह फैल गई.

वजाइना को स्वादिष्ट बनाने के लिए स्रावी स्वीटनर (Secretion Sweetener):

सीक्रेशन स्वीटनर ये दावा करता है कि इससे महिला की वजाइना का टेस्ट मीठा हो जाता है, ताकि जब महिला का पुरुष पार्टनर उसे ओरल सेक्स दे, तब उसे टेस्ट मीठा लगे, चाहे इसका हेल्थ पर कोई बुरा प्रभाव क्यों न पड़े.

वजाइना साफ करने के लिए 'डिटॉक्स पर्ल':

डिटॉक्स पर्ल का उपयोग कई महिलाएं अपने वजाइना को साफ़ करने और वजाइनल एबीलिटी को रिस्टोर करने के लिए करती हैं. डिटॉक्स पर्ल दावा करता है कि इससे वजाइनल फंगल इन्फेक्शन, पीसीओएस, फाइब्रॉएड, खराब गंध और एंडोमेट्रियोसिस ठीक हो जाता है, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है, ये प्रोडक्ट्स सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

वजाइनल स्टिमिंग (Vaginal Steaming):

किसी जमाने में वजाइनल स्टिमिंग एक प्रवृत्ति थी, लेकिन Chrissy Teigen के इसकी वकालत करने के बाद ये काफी लोकप्रिय हो गया. लेकिन जिस महिला ने वजाइनल स्टीम लेने की सलाह दी है, बता दें कि इस साल की शुरुआत में स्टीम लेने के दौरान एक महिला का वजाइना 2% तक जल गया था.

नकली वर्जिनिटी उत्पाद (Fake Virginity Products):

कृत्रिम हाइमन और ब्लड कैप्सूल (Artificial Hymen and ‘Blood’ Capsules) यह वास्तव में बहुत बड़ा झूठ है. ऑनलाइन मार्केटर्स महिलाओं की वर्जिनिटी के नाम पर गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. कृत्रिम हाइमन और ब्लड कैप्सूल खाने से शादी की पहली रात सेक्स के बाद ब्लड का श्राव होगा, ताकि इससे उसके पुरुष पार्टनर को यकींन हो जाए की उसकी महिला पार्टनर वर्जिन है. इसका मतलब है कि अब आप अपनी वर्जिनिटी ऑनलाइन खरीद सकते हैं!

बता दें कि वजाइना में सेल्फ क्लीनिंग सिस्टम होता है, जिसका मतलब है कि एक स्वस्थ महिला के जननांग खुद को साफ करते हैं. वजाइनल फंगल और यीस्ट इन्फेक्शन होने पर महिलाएं अनहेल्दी घरेलू उपचार कर इस बीमारी को और बढ़ावा देती हैं, ऐसा बिलकुल भी न करें, यदि आप वजाइनल दुर्गंध या अपने पर्सनल पार्ट पर कुछ असामान्य बदलाव देखते हैं, तो कृपया किसी रजिस्टर्ड स्त्री रोग विशेषज्ञ या सेक्सपर्ट के पास जाएं. खुद से या किसी के कहने पर घरेलू उपचार का विकल्प न चुनें, खासकर अगर यह सिर्फ आपके वजाइना को "साफ" या "तरोताजा" करने के लिए हो!