रोजाना एक्सरसाइज करने से पहले पीएं एक कप ब्लैक कॉफी, सेहत को होंगे ये 5 कमाल के फायदे
ब्लैक कॉफी (Photo Credits: Pixabay)

अधिकांश लोगों के सुबह की शुरुआत एक कप गरमा-गरम कॉफी (Coffee) से होती है. कॉफी पीने से आलस दूर होता है और शरीर में स्फूर्ति आती है. बेशक कॉफी अधिकांश लोगों का पसंदीदा पेय पदार्थ है और इसके शौकीन दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे. संतुलित मात्रा में कॉफी पीने से जहां सेहत को फायदा होता है तो वहीं इसकी अधिकता सेहत के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्सरसाइज (Exercise) से पहले एक कप ब्लैक कॉफी (Black Coffee) पीने से न सिर्फ तेजी से कैलोरी बर्न होती है, बल्कि इससे सेहत (Health) को फायदा भी होता है.

दरअसल, एक्सरसाइज से पहले आमतौर पर लोग कुछ भी खाने या पीने से बचते हैं, लेकिन एक्सरसाइज से पहले कॉफी पीना फायदेमंद माना जाता है. चलिए जानते हैं एक्सरसाइज से पहले एक कप ब्लैक कॉफी पीने से सेहत को होनेवाले 5 कमाल के फायदे. यह भी पढ़ें: अगर बढ़ते हुए वजन से हैं परेशान तो वेट लॉस के लिए पीएं ये 10 तरह की चाय

1- फैट कम करने में सहायक

रोजाना सुबह एक्सरसाइज से पहले एक कप ब्लैक कॉफी पीने से शरीर से एक्स्ट्रा फैक को कम करने में मदद मिलती है. दरअसल, कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर से एक्स्ट्रा फैट को जल्दी कम करने में मदद करता है.

2- मांसपेशियों का दर्द कम करे

एक्सरसाइज करने के बाद आमतौर पर मांसपेशियों में दर्द महसूस होने लगता है, लेकिन अगर आप एक्सरसाइज करने से पहले एक कप गरमा गरम कॉफी पीते हैं तो इससे एक्सरसाइज के बाद मांसपेशियों में दर्द न के बराबर होगा.

3- ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए

एक्सरसाइज से पहले कॉफी पीने पर शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. दरअसल, एक्सरसाइज से पहले ब्लैक कॉफी पीने से इसमें मौजूद कैफीन एड्रेनॉलिन का प्रोडक्शन बढ़ता है. इससे मांसपेशियों और हृदय में रक्त का संचार बेहतर तरीके से होता है.

4- याददाश्त होती है तेज

फिटनेस के लिए आमतौर पर लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं, इसके लिए मानसिक एकाग्रता और अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है. हालांकि एक्सरसाइज से पहले कॉफी पीने से इन दोनों की जरूरत आसानी से पूरी हो जाती है. इसके साथ ही कॉफी पीने से याददाश्त तेज होती है. यह भी पढ़ें: लौंग वाली चाय है सेहत के लिए अमृत, इसे पीने से ये 6 बीमारियां हो जाती हैं गायब

5- नहीं पड़ते हैं बीमार

लोग फिट बॉडी पाने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करते हैं और घंटो जिम में पसीना बहाते हैं. हालांकि एक्सरसाइज से पहले कॉफी पीने से बीमार पड़ने की संभावना कम रहती है और बीमारियों से रक्षा होती है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.