लिवर संबंधी समस्या की ओर इशारा करते हैं ये 5 लक्षण, इन्हें न करें नजरअंदाज
लिवर/प्रतीकात्मक तस्वीर 2019 (Photo Credits: Pixabay)

इंसान के शरीर के सभी अंग (Organs) बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं जो व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. शरीर के इन्हीं महत्वपूर्ण अंगों में से एक है लिवर (Liver), जो रक्त से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, इसलिए इसे शरीर का इंजन भी कहा जाता है. कई बार हमारे खान-पान की गलत आदतों (Eating Habits) और खराब जीवनशैली (Lifestyle) के कारण लिवर रुपी इंजन में खराबी आ जाती है. हैरत की बात तो यह है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका लिवर (Liver Problem) लंबे समय से ठीक से काम नहीं कर रहा है, लेकिन उन्हें इस बात की खबर तक नहीं है. ऐसे लोगों को अपनी लिवर से जुड़ी परेशानी के बारे में तब पता चलता है, जब समस्या ज्यादा बढ़ जाती है.

हालांकि समय रहते अगर लिवर की समस्या से जुड़े संकेतों को पहचान लिया जाए तो लिवर की खराबी के चलते होनेवाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच सामान्य लक्षण जो लिवर संबंधी समस्या (Symptoms of Liver Problem) की ओर इशारा करते हैं.

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

1- कई बार लिवर की समस्या के कारण लिवर में सूजन आ जाती है. जिससे पेट का आकार बढ़ने लगता है. हालांकि लोग पेट के बढ़े हुए आकार को मोटापा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आपका लिवर अस्वस्थ है. अगर आपको लिवर वाले स्थान पर समय-समय पर दर्द की शिकायत होती है तो डॉक्टर से मिलें. यह भी पढ़ेें: लिवर को बनाए रखना चाहते हैं सेहतमंद तो अपने डेली डायट में जरूर शामिल करें ये 10 चीजें

2- लिवर की समस्या होने पर कई बार पीड़ित व्यक्ति को अत्यधिक थकान महसूस होती है, त्वचा में रूखापन आने लगता है और आंखों के आसपास काले घेरे पड़ने लगते हैं. इसके अलावा लिवर कमजोर होने की स्थिति में त्वचा क्षतिग्रस्त, बेजान हो जाती हैं और बालों से जुड़ी परेशानियां पैदा होने लगती हैं.

3- स्वस्थ होते हुए भी अगर मुंह का स्वाद खराब हो जाए या फिर लगातार कड़वापन बना रहे तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह लिवर की खराबी का लक्षण हो सकता है. दरअसल, लिवर संबंधी समस्या होने पर अमोनिया की अधिकता की वजह से मुंह से बदबू भी आनी शुरू हो जाती है. इसलिए इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर को दिखाएं.

4- अगर आपके पेशाब का रंग बदला-बदला सा नजर आए तो इसे हल्के में न लें. दरअसल, कई बार लिवर की समस्या के कारण पेशाब का रंग गहरा हो जाता है. इसके अलावा नाखूनों और आंखों के सफेद हिस्से का पीला हो जाना जैसे पीलिया के लक्षण भी लिवर की परेशानी की ओर इशारा करते हैं.

5- लिवर की खराबी के कारण कई बार व्यक्ति को भूख न लगने की समस्या होती है. इसके अलावा पेट में गैस बनना और बदहजमी जैसी परेशानियों से भी व्यक्ति को दो-चार होना पड़ता है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या आए दिन होती रहती है तो एक बार अपने डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें. यह भी पढ़ें: World Liver Day 2019: शराब ही नहीं आपकी ये आदतें भी कर सकती हैं लिवर को खराब, इन्हें छोड़ने में ही है आपकी भलाई

गौरतलब है कि लिवर संबंधी समस्या से जुड़े इन लक्षणों को पहचानकर समय पर अपने डॉक्टर से इसका इलाज कराएं, ताकि आप लिवर की खराबी के चलते होनेवाली किसी बड़ी बीमारी के खतरे से खुद को बचा सकें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.