विश्व में बढ़ती जनसंख्या दर को देखते हुए वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए बर्थ कंट्रोल जेल विकसित किया है. ये पुरुषों के लिए बनाया गया पहला कॉन्ट्रासेप्शन जेल है. पॉपुलेशन काउंसिल (Population Council) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institute of Health), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (National Institute of Child Health) और ह्यूमन डेवलपमेंट (Human Development) के शोधकर्ताओं ने मिलकर ये जेल विकसित किया है, जो पुरुषों में स्पर्म के प्रोडक्शन को कम करने में मदद करेगा.
शोध के रिपोर्ट में बताया गया है कि इस जेल में महिला सेक्स हार्मोन प्रोजेस्टेरोन का सिंथेटिक वर्जन और पुरुषों में पाया जाने वाला टेस्टोस्टेरोन हार्मोन शामिल है. इस जेल को पुरुषों को अपने कंधे और कमर पर लगाना होगा, जिसके बाद स्किन इस जेल में मौजूद हार्मोन्स को अवशोषित कर पुरुषों में स्पर्म के प्रोडक्शन को कम कर देगी.
यह भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने आनुवांशिक मोटापे नियंत्रण की जगाई उम्मीद
इस जेल को लगाने से पुरुषों में स्पर्म की मात्रा तो कम हो जाएगी, लेकिन इसका असर ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगा. इसके अलावा जेल में मौजूद टेस्टोस्टेरोन पुरुषों में पाए जाने वाले नेचुरल टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के कम होने पर होने वाले कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स से भी सुरक्षित रखेगा.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा U.S में जल्द ही इस जेल का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. इस जेल का लगभग 400 कपल्स पर टेस्ट किया जायेगा. इस ट्रायल से पता लगाया जा सकेगा कि ये जेल कितना सुरक्षित और असरदार है और एक समय में कितना जेल इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा.