Brucellosis Outbreak in China: चीन में तेजी से फैल रहा है ब्रुसेलोसिस बैक्टीरिया का प्रकोप, बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं इसके शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Brucellosis Outbreak in China: पिछले साल चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से पूरी दुनिया जूझ रही है, वहीं चीन में एक नए वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. चीन के उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्थित गैन्सू प्रांत के लान्झो (Lanzhou)  शहर में हजारों लोगों के इस नए संक्रमण के चपेट में आने की पुष्टि हुई है. ब्रुसेलोसिस बैक्टीरिया (Brucellosis Bacteria) बड़ी संख्या में लोगों को पीड़ित कर रहा है और इससे संक्रमित होने वालों की तादात तेजी से बढ़ रही है. ब्रुसेलोसिस एक बैक्टीरिया जनित बीमारी है जो मुख्य तौर पर गाय, सूअर, भेड़, बकरी और कुत्तों को संक्रमित करती है. ये बैक्टीरिया पिछले साल जुलाई-अगस्त महीने में एक फैक्ट्री में हुए रिसाव के बाद फैला था.

झेंग्नु लान्झो बॉयोलॉजिकल बायोफार्मासिटिकल फैक्ट्री (Zhongmu Lanzhou biological pharmaceutical factory), जो जानवरों के लिए ब्रुसेलोसिस बना रहे थे. गलती से पिछले साल ब्रूसेला बैक्टीरिया के एरोसोलाइज वर्जन (aerosolize version) को हवा में छोड़ दिया था. बैक्टीरिया हवा के माध्यम से इस क्षेत्र में फैल गए और लोग अब लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं.

क्या है ब्रुसेलोसिस संक्रमण?

ब्रुसेलोसिस एक जूनोटिक संक्रमण है, जो मुख्य रूप से जानवरों में होता है, लेकिन यह बीमारी इंसानों को भी संक्रमित कर सकती है. ब्रुसेलोसिस जीनस ब्रुसेला (Genus Brucella) में मौजूद बैक्टीरिया के कारण होने वाली एक संक्रामक बीमारी है. इसे मेडिटेरेनियन फीवर (Mediterranean fever), माल्टा फीवर (Malta fever), अंडुलेंट फीवर (undulant fever), क्रीनियन फीवर (Crimean fever), बैंग डिजीज (Bang's disease) जैसे नामों से भी जाना जाता है. यह भी पढ़ें: Brucellosis Outbreak in China: क्या है ब्रुसेलोसिस? जानें इस बैक्टीरियल इंफेक्शन के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके, जिससे पुरुषों में हो सकती है बांझपन की समस्या

कैसे फैलता है यह संक्रमण?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह बीमारी संक्रमित जानवरों के अनपॉश्चराइज्ड दूध और पनीर खाने से इंसानों में फैल सकती है. इसके अलावा जानवरों के अधपके मांस का सेवन भी इस संक्रमण का कारण बन सकता है. हालांकि इंसानों से इंसानों में इसका संक्रमण बेहद कम होता है. इस बीमारी का इलाज संभव है और दवाइयों का सिलसिला एक से डेढ़ महीने तक चलता है. इस बीमारी के लक्षण दिखने में एक हफ्ते से लेकर दो महीने भी लग सकते हैं, लेकिन आमतौर पर इस संक्रमण के लक्षण दो से चार हफ्तों में शरीर में दिखने लगते हैं.

ब्रुसेलोसिस संक्रमण के लक्षण

ब्रुसेलोसिस संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति में बुखार, पसीना आना, भूख न लगना और थकान जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा भूख में कमी, पीठ में दर्द, सुस्ती, सिरदर्द, जोड़ों और पेट में दर्द, वजन कम होना, मांसपेशियों में दर्द इत्यादि इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं. इस बीमारी के कई लक्षण लंबे समय तक शरीर में रह सकते हैं और कई लक्षण कभी नहीं जाते हैं. जैसे- बार-बार बुखार आना, जोड़ों में दर्द, अंडकोष में सूजन, किडनी या लिवर में सूजन, डिप्रेशन इत्यादि. इतना ही नहीं इससे पुरुषों में बांझपन की समस्या भी हो सकती है.