ब्रिटेन में बिना स्किन के पैदा हुआ बच्चा, डॉक्टरों ने कहा कि नहीं बचेगा नवजात शिशु, लेकिन अब उसके शरीर पर धीरे-धीरे आने लगी है चमड़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit Pixabay)

लंदन: ब्रिटेन के वर्विकशायर में छह महीने पहले एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ. जिस बच्चे के शरीर पर स्किन (चमड़ी) ही नहीं था. बच्चे को पैदा होने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने कह दिया था कि वह नहीं बचेगा. लेकिन उस बच्चे के लिए कुदरत का करिश्मा है कि उसको पैदा हुए करीब 6 महीने होने के जा रहे हैं. लेकिन वह बच्चा जीवित है. उसके शरीर पर अब तक जो स्किन (चमड़ी) नहीं थी. वह चमड़ी धीरे-धीरे आने लगी है. हालांकि यह और बात है इस बीच बच्चे के परिवार वाले काफी सदमे में थे. लेकिन बच्चे के शरीर पर चमड़ी आने पर वे अब खुश हैं.

दरअसल ब्रिटेन के वर्विकशायर में जैक शैटॉक और जेसिका किब्लर नाम के दंपति रहते हैं. जैक की पत्नी जेसिका की डिलवरी दस हफ्ते बाद होने वाली थी. लेकिन उसके पेट में दर्द होने पर उसके पति ने उसे पिछले साल 24 नवंबर को समय से पहले ही नॉटिंघम के सिटी अस्पताल भर्ती करवा दिया. जहां पर जेसिका ने 10 महीने प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया. जेसिका बच्चे के बारे में बताती है कि बच्चे के चेहरे को छोड़कर उसके शरीर पर कहीं भी स्किन (चमड़ी) नहीं थी. यहां तक कि बच्चे को देखकर ऑपरेशन थिएटर में मौजूद नर्स भी डरकर बाहर भाग खड़ी हुई थी. क्योंकि बच्चा सिर्फ एक ताजा मांस के टुकड़े की तरह था. यह भी पढ़े: Miracle baby: प्रेगनेंसी के पांचवें महीने में ही पैदा हुई चॉकलेट बार के बराबर ये बच्ची,अब क्रिसमस पर जा सकेगी अपने घर

बच्चे के पैदा होने के बाद अस्तपाल के डॉक्टरों ने कह दिया था कि नवजात शिशु ज्यादा से ज्यादा दस दिन तक बचेगा. जिस बात को सुनकर जैक जैक शैटॉक और उसकी पत्नी जेसिका किब्लर काफी सदमे में थे. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी बच्चे का इलाज किया. जो अब बच्चे के शरीर पर धीरे- धीरे चमड़ी आने लगे हैं. हालांकि बच्चा अभी भी काफी कमजोर है अभी भी उसका इलाज चल रहा है. लेकिन परिवार वाले बच्चे के सेहत में पहले की अपेक्षा सुधर होने पर काफी खुश है. प्यार से परिवार वालों ने बच्चे का नाम काइदेन जैक शैटॉक रखा है.