ATM मशीन आपको कर सकता है गंभीर रूप से बीमार, इस पर पाए जाते हैं टॉयलेट सीट जैसे खतरनाक बैक्टीरिया
इस नए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एटीएम मशीन के की-पैड्स पर पब्लिक टॉयलेट सीट्स जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं.
आज के इस डिजिटल युग (Digital) में बैंक की लंबी कतारों से बचने और झट से पैसे निकालने के लिए लोग एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं. पैसों के लेनदेन के लिए एटीएम मशीन (ATM Machine) की जरूरत लगभग हर इंसान को पड़ती है. रोजाना लाखों, करोड़ों लोग एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे निकालते हैं, लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि एटीएम मशीन का इस्तेमाल आपको गंभीर रूप से बीमार (Sick) भी कर सकता है. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है कि एटीएम मशीन आपको बीमार कर सकता है.
इस बात का खुलासा हाल ही में एक रिसर्च (New Research) में हुआ है, जिसके मुताबिक एटीएम मशीन पर टॉयलेट सीट (Toilet Seat) जैसे गंभीर बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया (Bacteria) मौजूद होते हैं. इस नए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एटीएम मशीन के की-पैड्स पर पब्लिक टॉयलेट सीट्स जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं.
दरअसल, ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने एटीएम मशीन और पब्लिक टॉयलेट के स्वैब्स लिए और दोनों के बीच तुलना की. दोनों के स्वैब में ऐसे कीटाणु पाए गए जिनसे डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है. इस रिसर्च के शोधकर्ता भी इसके परिणाम को देखकर चौंक गए. यह भी पढ़ें: रोजमर्रा की ये 10 चीजें आपको कर सकती हैं बीमार, टॉयलेट सीट से भी ज्यादा हैं घातक
बता दें कि ये बैक्टीरिया व्यक्ति के हाथों के संपर्क के जरिए उनके शरीर में प्रवेश करते हैं. हालांकि इससे बचने के लिए कुछ भी खाने-पीने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें, ताकि ये खतरनाक बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश न कर पाएं.
गौरतलब है कि इससे पहले एक रिसर्च में सामने आया था कि फोन स्क्रीन पर उतने ही बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जितने टॉयलेट सीट पर होते हैं और अब नए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एटीएम मशीन पर भी टॉयलेट सीट जितने ही खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते हैं.