Hartalika Teej Wishes 2021: हरतालिका तीज पर ये शायरी HD Wallpapers, GIF Images और Greetings के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं
Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

Hartalika Teej Wishes 2021: तीज भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. सुहागिनें चार प्राथमिक तीज मनाती हैं, जिनमें आखा तीज, हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज हर साल भगवान शिव और देवी पार्वती के सम्मान में मनाई जाती है. हरतालिका तीज हरियाली तीज के एक महीने बाद भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि (उत्तर भारतीय चंद्र मास की शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि) को पड़ती है. इस वर्ष हरतालिका तीज 9 सितंबर 2021 को गुरुवार को मनाई जा रही है. देवी पार्वती को तीज माता के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और माता पार्वती से अपने पति के अच्छे स्वास्थ और लंबी उम्र की कामना करती हैं. यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2021: अखंड सौभाग्य का पर्व है हरतालिका तीज, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और इस व्रत से जुड़े नियम

हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है. हरितालिका तीज हरियाली तीज के एक महीने बाद आती है और गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मनाई जाती है. इस दिन, महिलाएं 'निर्जला व्रत' (बिना भोजन और पानी के व्रत) रखती हैं. वे अपने पति के लंबे और वैवाहिक जीवन के लिए देवी पार्वती की पूजा करती हैं. इस वर्ष, हरतालिका तीज गुरुवार, 9 सितंबर, 2021 को मनाई जाएगी. तृतीया तिथि 09 सितंबर, 2021 को 02:33 से शुरू होकर 10 सितंबर, 2021 को 00:18 बजे समाप्त होगी. तीज उत्सव भारत के उत्तरी राज्यों विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाता है. तीज के दिन सुहागिन महिलाएं एक दुसरे को Messages, Wishes, Greetings, Shayari भेजकर शुभकामनाएं देती हैं. आप भी नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर बधाई दे सकते हैं.

1. मेरा मन झूम-झूम नाचे,

गाए तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे,

संग में मनाएंगे हरतालिका तीज

आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

2. हरतालिका तीज का त्योहार है,

गुझियों की बहार है,

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलो में सबके प्यार है.

हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

3. व्रत तीज का है, बहुत ही मधुर प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

4. झूम उठते हैं दिल सभी के

इसके गीतों के तराने से

जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क

बस झूलने के बहाने से

हैप्पी हरतालिका तीज

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

5. चंदन की खूशबू

बादलों की फुहार

आप सभी को मुबारक हो

हरतालिका तीज का त्योहार

Hartalika Teej 2021 (Photo Credits: File Image)

इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं जिसे निशिवासर निर्जला व्रत कहा जाता है. हरतालिका तीज की शाम को सभी महिलाएं एक साथ आती हैं और भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करने के लिए भजन और गीत गाती हैं. उपवास अगले दिन जारी रहता है, बहुत सी जगह रात बारह बजे के बाद पानी पी लेते हैं कहीं कहीं सुबह पारण किया जाता है.