Happy Onam Wishes 2021: ओणम पर ये विशेज Whatsapp Stickers, Quotes और HD Images के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं
Onam 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Onam Wishes 2021: ओणम (Onam) केरल का सबसे प्रतिष्ठित मनाया जाने वाला त्योहार है. यह राजा महाबली के वार्षिक घर आने का प्रतीक है और साथ ही भगवान विष्णु के वामन अवतार को भी मनाता है. दस दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार केरल के लोगों के बीच धूम धाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है. पहला ओणम 20 अगस्त शुक्रवार को है, थिरुवोनम 21 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा, तीसरा और चौथा ओणम क्रमशः 22 अगस्त, रविवार और 23 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. ओणम मलयालम कैलेंडर महीने चिंगम में थिरुवोनम नक्षत्रम (श्रवण नक्षत्र) के दिन मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह 10 दिवसीय त्यौहार ओणम आमतौर पर अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में पड़ता है. यह भी पढ़ें: Onam 2021 Pookalam Rangoli Designs: ओणम पर अपने घर के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाएं, देखें फूलों वाली सुंदर और आसान डिजाइन

पौराणिक कथाओं के अनुसार, राजा महाबली केरल के सबसे महान राजा थे और उनके शासनकाल के दौरान स्थानीय लोगों ने सबसे अच्छा समय देखा. उनके शासन काल में हर जगह समृद्धि और भव्यता थी. पृथ्वी पर महाबली के शासन को समाप्त करने के लिए, भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया और राजा से तीन पग जमीन मांगी और राजा बली ने उन्हें तीन पग जमीन नापकर लेने के लिए कहा. भगवन विष्णु ने अपने वामन अवतार में दो पग जमीन से पूरे ब्रम्हांड को नाप दिया और अब वो अपना तीसरा पैर कहां रखें . जैसा कि राजा बाली ने वामन देव को तीन पग जमीं देने का वचन दिया था. इसलिए उन्होंने तीसरा पग उनके सिर पर रखने को कहा, भगवान विष्णु के वामन अवतार द्वारा उनके सिर पर पैर रखते ही वो धरती में समा गए. लेकिन विष्णु ने उन्हें एक वरदान भी दिया कि वह हर साल एक बार अपनी भूमि पर आ सकते हैं. ओणम राजा बलि के इस घर वापसी का जश्न मनाता है. इस अवसर को केरल में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. लोग अपने घर के बाहर रंगोली बनाते हैं और ग्रीटिंग भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, आप भी नीचे दिए गए Wishes, Messages, Quotes, Shayari, Images, Photos के जैरिये भेजकर बधाई दे सकते हैं.

1. बुराई की हार,

खुशियों का त्योहार प्यार की बौछार,

मिठाइयों की बहार

ओणम के इस शुभ अवसर पर,

आप सभी को मिले खुशियां अपार.

Onam 2021 (Photo Credits: File Image)

2. ओणम के साथ ही आपके जीवन में

नई रोशनी आए, उन्नति के नये रास्ते खुले,

खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए,

आपको और आपके परिवार को ओणम की शुभकामनाएं

Onam 2021 (Photo Credits: File Image)

3.ओणम के साथ आपके जीवन में नई रौशनी आए,

उन्नति के नये रास्ते खुले, खुशियां सदा के लिए आपके

जीवन में बस जाए. हैप्पी ओणम!

Onam 2021 (Photo Credits: File Image)

4.हरदम खुशियां हों

कभी दामन न हो खाली,

हम सभी की तरफ से आपको

हैप्पी ओणम!

Onam 2021 (Photo Credits: File Image)

5.आप जहां भी हों आपकी जो भी इच्छा हो

ओणम के इस त्योहार पर

आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों

हैप्पी ओणम!

Onam 2021 (Photo Credits: File Image)

किसी भी अन्य त्योहार की तरह, ओणम भी दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का त्यौहार है. दुनिया भर में मलयाली लोगों के जीवन में ओणम का बहुत महत्व है. 10 दिनों तक चलने वाला यह फसल उत्सव दैनिक जीवन के नीरसता में बहुत अधिक उत्साह जोड़ता है. इस त्योहार को मनाने के कुछ पारंपरिक तरीकों में नाव रेसिंग, फूलों की रंगोली और बाघ नृत्य शामिल हैं. हमारी ओर से ओणम की शुभकामनाएं!