Google Doodle: गूगल ने बर्लिन की दीवार गिरने के 30 साल पूरे होने पर बनाया खास डूडल, जानें इसकी रोचक कहानी

गूगल (Google) ने शनिवार को डूडल के जरिए इतिहास की एक बेहद महत्वपूर्ण घटना को याद किया है. बर्लिन की दीवार गिरने की 30 वीं वर्षगांठ पर गूगल ने खास डूडल बनाया है. डूडल के जरिए शांतिपूर्ण क्रांति के अंत का सार और जर्मन पुनर्मिलन की शुरुआत की झलक दर्शाई गई है.

आज का गूगल डूडल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: गूगल (Google) ने शनिवार को एनिमेटेड डूडल (Doodle) के जरिए इतिहास की एक बेहद महत्वपूर्ण घटना को याद किया है. बर्लिन की दीवार (Berlin Wall) गिरने की 30 वीं वर्षगांठ पर गूगल ने खास डूडल बनाया है. डूडल के जरिए शांतिपूर्ण क्रांति के अंत का सार और जर्मन पुनर्मिलन की शुरुआत की झलक दर्शाई गई है. गूगल ने बताया कि बर्लिन (Berlin) के कलाकार मैक्स गुथर (Max Guther) ने इस विशेष डूडल को तैयार किया है. गुथर ने बर्लिन की दीवार के पतन का गवाह रहे अपने माता-पिता की कहानियों और पुरानी तस्वीरों से प्रेरणा लेकर डूडल तैयार किया है.

याद दिला दे कि 13 अगस्त 1961 को बर्लिन की दीवार पश्चिम बर्लिन और जर्मन (Germany) लोकतांत्रिक गणराज्य को अलग करने के लिए बनाई गई थी. इस मानव निर्मित अवरोध के कारण करीब 28 साल तक बर्लिन शहर पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बंटा रहा. हालांकि एक दिन लोगों का संयम जवाब दे गया और 9 नवंबर यानि आज के दिन साल 1989 में इसे तोड़ दिया गया. Google का 21वां जन्मदिन आज, खास Doodle बनाकर किया सेलिब्रेट, साल 1998 में हुआ था शुरू

दरअसल, द्वितीय विश्वयुद्ध का अंत इस दीवार के अंत का एक अहम कारण बना. इस विनाशकारी युद्ध के खत्म होने के बाद जर्मनी का विभाजन हुआ. जिस वजह से कारीगरों और व्यापारियों का बड़े पैमाने पर पूर्वी बर्लिन से पश्चिमी बर्लिन में स्थानांतरण होने लगा. हालांकि कई लोग राजनैतिक कारणों से भी समाजवादी पूर्वी जर्मनी को छोड़कर पूंजीवादी पश्चिमी जर्मनी पलायन करने लगे. इस वहज से पूर्वी जर्मनी में अस्थिरता का माहौल उत्पन्न होने लगा. जिस वजह से जर्मनी के इस हिस्से को चौतरफा हानि पहुंचने लगी.

एक सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जल्दबाजी में बयान दे दिया कि पूर्वी जर्मनी जल्द पूर्व से पश्चिमी बर्लिन के बीच मुफ्त यात्रा की अनुमति देगा. इस खबर के फैलने के कुछ ही घंटों में दीवार के दोनों ओर विशाल भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों के समूह द्वारा बर्लिन की दीवाल को तोड़ दिया गया.

Share Now

\