गर्मी के सीजन में गोदरेज की बल्ले-बल्ले, कारोबार 20 प्रतिशत बढ़ा
गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता सामान इकाई ‘गोदरेज एप्लायंसेज’ ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि के अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है. कंपनी को वर्ष के दौरान 5,200 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है...
गोदरेज समूह की टिकाऊ उपभोक्ता सामान इकाई ‘गोदरेज एप्लायंसेज’ ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि के अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है. कंपनी को वर्ष के दौरान 5,200 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 4,300 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था. कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में उसे एयर कंडीशनर और वाशिंग मशीन की मांग बढ़ने से कारोबार में अच्छी वृद्धि हासिल करने की उम्मीद है. गोदरेज एप्लाइंसेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे हैं और इस वित्त वर्ष में हमारा कारोबार लगभग 5,200 करोड़ रुपये का होगा.’’
उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में कंपनी का 7,500 से 8,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य है. नंदी ने कहा कि पिछले साल जब रुक-रुक कर बारिश हुई, उसके मुकाबले इस गर्मी में बिक्री बेहतर होनी चाहिए तथा कंपनी को कूलिंग श्रेणी में अच्छी वृद्धि होने की उम्मीद है. गोदरेज एप्लायंसेज 16,000 खुदरा बिक्री केन्द्रों, 100 विशिष्ट बिक्री केन्द्रों और 100 वरीयता प्रापत स्टोरों के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.
उन्होंने कहा, "हम अगले तीन वर्ष में अपने विशिष्ट बिक्री केन्द्रों की संख्या को दोगुना कर 200 और तरजीही केन्द्रों की संख्या को 1,000 तक पहुंचायेंगे." उन्होंने कहा कि उनकी कुल बिक्री में ऑनलाइन बिक्री का योगदान पांच से सात प्रतिशत होता है.