दीपिका रणवीर से लेकर प्रियंका चोपड़ा निक जोनस तक ये सितारे मनाएंगे पहला करवा चौथ
जल्द ही करवा चौथ का त्योहार आनेवाला है, शादी शुदा महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इस दिन का इन्तजार करती हैं. इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए निरजला व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजा के बाद चांद देखकर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं.
जल्द ही करवा चौथ का त्योहार आनेवाला है, शादी शुदा महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इस दिन का इन्तजार करती हैं. इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए निरजला व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजा के बाद चांद देखकर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करती हैं. इस बार करवा चौथ बॉलीवुड में भी बहुत ख़ास होनेवाला है. क्योंकि इस बार कुछ मशहूर हस्तियां शादी के बाद पहली बार अपना करवा चौथ मनाएंगी.
साल 2018 में कई हाई प्रोफाइल हस्तियों की शादी हुई, इन हस्तियों में दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर शामिल हैं. शादी के बाद ये सभी हस्तियां अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी. इस साल 17 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. करवा चौथ एक ऐसा व्रत है जो बॉलीवुड की फिल्मों में भी काफी फेमस रहा है. फिल्म की हिरोइन अपने हीरो के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. इस बार फ़िल्मी सितारे भी करवा चौथ मनाने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको बताएंगे उन सितारों के बारे में जो शादी के बाद पहली बार पति पत्नी के रूप में करवा चौथ मनाएंगे.
यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का ने इस तरह मनाया अपना पहला करवा चौथ, देखें तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone–Ranveer Singh): एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार पिछले साल नवंबर 2018 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने शादी परिवार और ख़ास दोस्तों के बीच इटली में की.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra – Nick Jonas): अमेरिकी सिंगर निक जोनस से अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैन्स को चौंका दिया था. अपने रिलेशनशिप की बात कबूलने के बाद प्रियंका ने मुंबई में अपने घर एक पारंपरिक रोका समारोह के बाद दिसंबर 2018 में रॉयल शादी की. प्रियंका ने शादी राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में की. दोनों ने शादी हिन्दू और क्रिस्चियन दोनों रीती रिवाज से कर दोनों संस्कृतियों का सम्मान किया.
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma–Ginni Chatrath): अपने बुरे दौर से गुजरने के बाद कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड गिन्नी चतरथ से दिसंबर 2018 में जालंधर में शादी कर ली. उनकी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. फिलहाल दोनों जोड़े घर में नए मेहमान के आने की तैयारी कर रहे हैं.
पूजा बत्रा और नवाब शाह (Pooja Batra - Nawab Shah): बॉलीवुड एक्टर्स पूजा बत्रा और नवाब शाह को एक दूसरे से प्यार हो गया. करीब पांच महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस साल की शुरुआत में दोनों शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने जुलाई 2019 में दिल्ली में एक आर्य समाज रीती रिवाज से शादी कर ली. दोनों ने दिल्ली में निकाह भी किया था. उनकी शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग शामिल थे. अपनी शादी की पुष्टि खुद पूजा ने मीडिया के जरिए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर दी थी.
एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी नुसरत जहां का भी शादी के बाद पहला करवा चौथ है. इस साल अप्रैल में नुशरत ने निखिल जैन से शादी कर ली और वो दोनों धर्म का सम्मान करती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी दुर्गा पूजा की और सिन्दूर खेलते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं.